Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,4,4,4,4….वानखेड़े में 31 वर्षीय बल्लेबाज का आया तूफान, 200 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले इतने रन

31-Year-Old Batsman Created A Storm At Wankhede, Scored So Many Runs At A Strike Rate Of 200

MI vs RCB: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आज सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों ने आक्रामक रवैया अपनाया और मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया। आरसीबी की पारी में 31 वर्षीय एक बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूट डाले। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

MI vs RCB: 31 वर्षीय इस बल्लेबाज का आया तूफान

Mi Vs Rcb

दरअसल हम आरसीबी के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार हैं। मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के खिलाफ जारी मुकाबले में रजत पाटीदार जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 32 गेंदों में 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 गगन चुम्बी छक्के शामिल हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच बदला गया राष्ट्रीय टीम का कप्तान, सिर्फ 26 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

MI vs RCB: बल्लेबाजों ने मचाया कहर

Mi Vs Rcb

इस मैच (MI vs RCB) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों ने खूब धूम मचाई और मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। रजत पाटीदार 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल 22 गेंदों में (37 रन) विराट कोहली ने 42 गेंदों में (67 रन) बनकर आउट हुए। वही जितेश शर्मा 19 गेंदों में (40 रन) बनाकर नाबाद रहे।  

रजत पाटीदार आईपीएल करियर

Mi Vs Rcb

31 वर्षीय रजत पाटीदार के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने वर्ष 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 21 मैच की 28 पारियों में 35.56 की औसत और 161.34 की स्ट्राइक रेट से 960 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतकों के अलावा 1 शतक जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन का रहा है। इसी तरह उन्होंने 79 टी-20 मैचों में 38.60 की औसत और 158.75 की स्ट्राइक रेट से 2,624 रन अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में मचा कोहराम, फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी की हार्ट अटैक से हुई मौत

Exit mobile version