MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मुकाबला सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला गया। जिसे बेंगलुरु की टीम ने 12 रनों से जीत लिया है। RCB ने 10 वर्षों के बाद वानखेड़े में मुंबई को हराया है। इससे पहले रजत एंड कम्पनी ने 18 वर्षों के बाद CSK को उनके घर पर पटखनी दी थी। इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 209 रन ही बना सकी।
आरसीबी के बल्लेबाजों का विस्फोटक प्रदर्शन
इस मैच (MI vs RCB) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और मुंबई इंडियंस को 222 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने विस्फोटक बैटिंग की। विराट कोहली ने बतौर ओपनर शानदार बल्लेबाजी की और 42 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए। अपनी इस पारी में किंग कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। फिलिप साल्ट 4 रन बनाकर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टन खाता तक नहीं खोल पाए।
रजत पाटीदार ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने विस्फोटक अर्धशतक लगाया। जितेश शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया। पाटीदार 32 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। जितेश 19 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए। इस तरह आरसीबी ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 221 रन का विशाल स्कोर बनाया। वहीं मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4….वानखेड़े में 31 वर्षीय बल्लेबाज का आया तूफान, 200 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले इतने रन
आरसीबी की घातक गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम द्वारा 222 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। आरसीबी के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया। मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। वह 9 गेंदों में 17 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने हैं। इसके बाद उनके लगातार दो बड़े विकेट गिरे।
इसके बाद मुंबई इंडियंस एक वक्त मैच में आ गई थी और इसकी वजह हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की तूफानी पारी थी। हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन बनाए। तिलक ने 29 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। लेकिन यह काफी साबित नहीं हुआ। तिलक के बाद हार्दिक पंड्या के आउट होते ही मुंबई की हार तय हो गई। मुंबई ने 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या का विकेट खोया और फिर आखिरी ओवर में क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट लेकर आरसीबी को मैच जिता दी। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: ना खाना था, ना जूते… फिर भी नहीं मानी हार, आज IPL में बन चुके हैं करोड़ों के ये 2 खिलाड़ी