MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 16 के तीसरे दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल में घिरती हुई नजर आ रही है। समाचार लिखे जाने तक उनके चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे। उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और ईशान किशन केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद खेलने उतरे कैमरून ग्रीन भी कुछ खास नहीं कर सके और पांच के स्कोर पहल रीस टॉप्ले के शिकार बने।
मुंबई इंडियंस मुश्किल में

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानि 2 अप्रैल को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और फाफ डुप्लेसिस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) आमने सामने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही समझा। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस मुश्किल में घिरती हुई नजर आ रही है। समाचार लिखे जाने तक उनके चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे। उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और ईशान किशन केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद खेलने उतरे कैमरून ग्रीन भी कुछ खास नहीं कर सके और पांच के स्कोर पहल रीस टॉप्ले के शिकार बने। कप्तान रोहित शर्मा भी महज एक रन जोड़ सके।
रीस टॉप्ले की घातक गेंद
What a wicket man 🔥🔥🔥🔥
Brilliant from Reece Topley 🔥🔥🔥🔥#RCBvMI #IPL2023 #RoyalChallengersBangalore pic.twitter.com/pawwgZNZfx
— Prasanth™ (@Prastweetzz01) April 2, 2023
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में पहली बार आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमों की कोशिश इस साल के आईपीएल का आगाज जीत के साथ करने की होगी। मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और एक के बाद एक सभी बल्लेबाज चलते बने। RCB की तरफ से रीस टॉप्ले ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और उन्होंने मुंबई इंडियंस के सबसे खतरनाक बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर अपनी टीम को राहत की सांस लेने का मौका दिया।
यह भी पढ़ें: “ये मारा करारा तमाचा” संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ जड़ी फिफ्टी, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर BCCI को जमकर किया ट्रोल
भारतीय बच्चों की किताब में पूछा गया बाबर आजम पर सवाल, तो सोशल मीडिया पर मचा जमकर बवाल