MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 16 के तीसरे दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरु होगा। टॉस हो चुका है। सिक्का उछला और गिरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पक्ष में। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमें टूर्नामेंट में पहली बार आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों की कोशिश इस साल के आईपीएल का आगाज जीत के साथ करने की होगी। मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों की (MI vs RCB) प्लेइंग इलेवन आ चुकी है। आइए एक नजर डालते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम 11 में जगह बनाने में सफल रहे।
RCB ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानि 2 अप्रैल को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और फाफ डुप्लेसिस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) आमने सामने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही समझा। बता दें कि पिछले तीन मुकाबलों में जब भी इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है,बाजी RCB ने मारी है। इस बार भी वह इस (MI vs RCB) मैच को अपने नाम कर जीत का चौका लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस भी टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। पिछले साल उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। देखना है आज कौन किस पर भारी पड़ेगा। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन को देखकर तो यही लग रहा है कि मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (w), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: “ये मारा करारा तमाचा” संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ जड़ी फिफ्टी, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर BCCI को जमकर किया ट्रोल
भारतीय बच्चों की किताब में पूछा गया बाबर आजम पर सवाल, तो सोशल मीडिया पर मचा जमकर बवाल