Michael-Vaughan-Made-Predictions-About-Winner-Of-2025-Champions-Trophy

2025 Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमी फाइनल के लिए चार टीमे क्वालीफाई कर चुकी है जहां 9 मार्च को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. आज इसका पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है जबकि 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी है और उन्होंने उस टीम का नाम बताया है जो इस टूर्नामेंट को जीतेगी.

Michael Vaughan ने की ये भविष्यवाणी

माइकल वाँन ने चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy) के विजेता को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी है जिन्होंने एक्स पर लिखा कि जो भी भारत को हराएगा, वह खिताब जीतेगा. मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया ही वह टीम है जो उन्हें हरा सकती है, लेकिन दुबई की पिच भारतीय टीम को मदद करेगी, इसलिए मुझे संदेह है. इससे साफ पता चल रहा है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टीम इंडिया को भी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का एक मजबूत दावेदार मान रहे हैं, लेकिन उनका यह भी मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हरा सकती है.

पूरे टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (2025 Champions Trophy) की शुरुआत से देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार है जहां पहले मुकाबले में बांग्लादेश फिर पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां पर उनका सामना दुनिया की सबसे मजबूत टीम कहीं जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से होना है

जिसने कई बार उसके खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर किया है, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार है ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार भारतीय खिलाड़ी किसी भी तरह से समझौता करने के मूड में नहीं है.

पुराना हिसाब बराबर करेगा भारत

आपको बता दे की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही भारत के लिए खिताब जीतने का सपना तोड़ा था. यही वजह है कि आज चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy) सेमीफाइनल मुकाबले में जब टीम इंडिया का सामना फिर से ऑस्ट्रेलिया से होना है तो क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा डरे हुए हैं, लेकिन खिलाड़ी पूरे जोश के साथ इसमें मुकाबले के लिए मैदान में उतरने को तैयार है. अगर भारत यह मैच जीतती है तो ऑस्ट्रेलिया से उसका पुराना हिसाब बराबर हो जाएगा.

Read Also: W,W,W,W,W..’ क्रिकेट के इतिहास में काली रात, इंग्लैंड की टीम 3 रन पर समेटी गई, 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट