Mickey Arthur Gave Controversial Statement Against Bcci After Ind Vs Pak Clash

IND vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बीते दिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। मुकाबले की अगर बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी। पहले खेलकर पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम को इस छोटे से लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं हुई। उन्होंने इसे 30.3 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऊपर कुछ ऐसा बयान दिया, जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

मिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर साधा निशाना

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

पाकिस्तान (IND vs PAK) को विश्व कप 2023 में पहली हार का स्वाद चखना पड़ा। टीम इंडिया ने उन्हें 7 विकेटों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहेगी, मगर उनके बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। उनके गेंदबाजों के पास संघर्ष करने लायक पर्याप्त स्कोर नहीं था। इसके चलते भारत ने इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी से जीत लिया। हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर निशाना साधा और स्टेडियम में पाकिस्तान के दर्शकों के न होने पर खेद जताया। दरअसल पाकिस्तानी दर्शकों को वीजा नहीं मिला जिसके चलते वह यहां नहीं आ पाए। इस पर उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,

“आज रात ऐसा नहीं लग रहा था कि यह कोई आईसीसी इवेंट है, ऐसा लग रहा था जैसे यह कोई बीसीसीआई इवेंट है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करूंगा। बहरहाल, सोशल मीडिया पर मिकी आर्थर का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर पर किया पलटवार, इस तरह दिया करारा जवाब

पाकिस्तान ने चखा विश्व कप 2023 में पहली हार का स्वाद

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पूरी पारी 42.5 ओवर में 191 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान द्वारा मिले केवल 192 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में विस्फोटक अंदाज में 86 रन ठोके। इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हरा दिया। बता दें कि यह बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टूर्नामेंट में पहली हार है।

भारत के पास मौजूद है हार्दिक पांड्या से भी बेहतर ऑलराउंडर, लेकिन जुगाड़ नहीं होने की वजह से वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका