पाकिस्तान का कोच बनने के लिए कोई तैयार नहीं, इसलिए चुन लिया Online Coach, फैसले पर हंस रहे हैं सभी
पाकिस्तान देश की हालत इस समय बद से बदतर होती चली जा रही है। पाकिस्तान के ऊपर आर्थिक महा संकट तो आ ही गया है। लेकिन अब तो पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के लिए कोई कोच बनने के लिए भी तैयार नहीं है। इसलिए ऐसी परिस्थिति में से रास्ता ढूंढते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नया तरीका अपनाते हुए ऑनलाइन कोच नियुक्त कर लिया है। जो निश्चित रूप से हास्यास्पद है।
PCB को नहीं मिल रहा था कोई कोच
दरअसल पीसीबी के द्वारा कई बड़े-बड़े दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों से संपर्क साधा गया लेकिन कोई भी पाकिस्तानी टीम का कोच बनने के लिए तैयार नहीं था। इसलिए थक हारकर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अब ऑनलाइन कोच रखने का ही फैसला कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के नए ऑनलाइन कोच मिकी आर्थर होंगे। मिकी आर्थर (Mickey Arthur) पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं, लेकिन इस बार वो ऑनलाइन कोच होंगे जो क्रिकेट जगत में पहली बार हो रहा हैं।
अपनी मर्जी के मालिक होंगे मिकी आर्थर
पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मिकी आर्थर बहुत जल्द ही पाकिस्तानी टीम के साथ ऑनलाइन तरीके से जुड़ जाएंगे। लेकिन उनकी शर्त यह है कि वह अपनी मर्जी से ही सीरीज चुनेंगे। यानी की मिकी आर्थर खुद अपनी मर्जी के मालिक होंगे। या फिर वह टीम से ऑनलाइन तरीके से ही संपर्क सा देंगे और ऑनलाइन ही सुझाव देंगे। फिलहाल वो इंग्लैंड के काउंटी टीम डर्बीशायर के साथ जुड़े हुए हैं जिस कारण वो उसके साथ ही ऑनलाइन कोच बनेंगे।
ऑनलाइन लेक्चर देंगे आर्थर
बता दें कि मिकी आर्थर पाकिस्तान के लिए नए नहीं है। इससे पहले साल 2017 में भी वह पाकिस्तान के कोच थे। उनकी कोचिंग में ही पाकिस्तानी टीम उस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। बता दें कि पाकिस्तान ने इस बार उन्हें साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप और आने वाले साल के t20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को कोचिंग देने के लिए नियुक्त किया है। लेकिन वह ऑनलाइन लेक्चर के माध्यम से ही टीम का मार्गदर्शन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की टीम मिकी आर्थर की कोचिंग में ही t20 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन चुकी थी। इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में भी काफी सुधार आया था। हालांकि मिकी आर्थर इस बार पाकिस्तान के साथ जुड़ने के लिए आनाकानी कर रहे थे। लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने जैसे-तैसे उन्हें मना लिया। जिसके बाद वह ऑनलाइन तरीके से टीम के कोच बनने पर तैयार हो गए।