Posted inक्रिकेट

भारत में जल्द लांच होगी Micromax In Note 2, दमदार बैटरी और कैमरा के साथ मिलेगा कमाल का फीचर्स

Micromax

Micromax भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन को लांच करने वाली है. कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नए फोन Micromax In Note 2 और डिवाइस से जुड़ी फीचर्स की जानकारी शेयर की है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं Micromax In Note 2 के कीमत और प्राइस पर.

Micromax In Note 2 से जुडी जानकारी

कंपनी ने नए स्मार्टफोन Micromax In Note 2 को मार्केट में Dazzling Glass Finish कलर के साथ 25 जनवरी 2022 को पेश करेगी. हालांकि अभी के लिए फोन के फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है. टीज़र के अनुसार फोन में आपको ग्लास बेक भी देखने को मिलेगी. साथ ही फोन में पंच होल डिस्प्ले काफी पतले बेज़ेल के साथ इस्तेमाल की गयी है.

जानकारी के अनुसार Micromax In Note 2 की बिक्री Flipkart पर शुरू की जाएगी. फोन के डिजाईन को ध्यान से देखे तो यह Samsung Galaxy S21 सीरीज जैसा नज़र आता है. नोट 2 को ब्लू और ब्राउन कलर ऑप्शन में पेश किया जायेगा. पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप भी इस्तेमाल किया जाएगा.

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल इंडियन मार्किट में Micromax In Note 1 को लांच किया था. फोन में 6.67-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ दी गयी थी. प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलिओ G85 चिपसेट का इस्तेमाल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज तक के ऑप्शन के साथ किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसके तहत 48MP प्राइमरी सेंसर 5MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. पॉवर के लिए फोन में 18W फस्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है.

Exit mobile version