ब्राजील का एक शख्स पिछले दस सालों से लावारिस हालत में अपनी जिंदगी सड़क पर बीता रहा था। कुछ दिनों पहले ही वह अपने परिवार से मिला। जब इस शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तब मां और बहन को उसके जिंदा होने के बारे में मालूम हुआ वरना वह लोग उसे कबका मरा हुआ मान चुके थे। जब बिजनेस मेन और मेन्स फैशन स्टोर व बार्बर सर्विस के मालिक एलेसेंड्रो लोबो ने इस शख्स के ट्रांसफोर्मेंस की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, तो मामला इन्टरनेट पर जम कर वायरल हो गया।
एलेसेंड्रो लोबो ने किया ट्रांसफोर्मेंशन का फैसला
एलेसेंड्रो लोबो जब पहली बार जोआओ कोएल्हो गुइमारेस से मिले तो उन्होंने उससे पूछा- क्या आप खाना खाएंगे ? जोआओ ने खाना खाने से मना कर दिया मगर अपने बालों और दाढ़ी को ट्रीम करने की गुजारिश की।एलेसेंड्रो लोबो ने बाल और दाढ़ी काटने के साथ ही इस शख्स का ट्रांसफोर्मेंशन करने का भी निर्णय लिया। एलेसेंड्रो बाल दाढ़ी काटने के साथ ही इस शख्स को उमदा कपड़े भी दिए।
एलेसेंड्रो ने अलग तरीके से की मदद
एलेसेंड्रो ने कहा की ‘जब हमने अलग ही तरीके से उसकी मदद का फैसला लिया तो वह दिन उसके लिए महत्वपूर्ण बन गया।’ एलेसेंड्रो ने इस शख्स की ‘पहले’ (Before) और ‘बाद’ (After) की फोटोज का एक कोलाज बनाकर उसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया जिसे देखकर ही उसके परिवार वालों ने उसे पहचान लिया।
दस सालों के बाद परिवार से मिला
पिछले 10 वर्षों से जोआओ की बहन और मां को उसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी और उन्होंने तो यही मान लिया था कि वह मर चुका है, लेकिन जब सोशल मीडिया पर जोआओ को देखा तो इन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ की जोआओ जिंदा है। इसके बाद वह जोआओ से मिलने के लिए गोयनिया शहर गए। बिजनेसमैन लोबो ने कहा, ‘यह समय क्रिसमस का है और हमारा इरादा यह दिखाने का था कि हमारी एक छोटी सी कोशिश से किसी की जिंदगी बदल सकते हैं। हालांकि, हमने सोचा नहीं था कि इसका परिणाम ऐसा होगा।’
