Posted inक्रिकेट

BGT के बीच मिचेल मार्श में आई ‘असुरों’ की आत्मा, 17 चौकों – 9 छक्कों के साथ निकाला गेंदबाजों का पानी

Mitchell Marsh Played An Inning Of 177 Runs

Mitchell Marsh : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बी 5 मुकाबलों की टेस्ट शृंखला खेली जा रही है, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी है। अब एडिलेड में दोनों टीमें डे-नाइट टेस्ट मैच में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस दौरान कुछ प्रशंसक दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की एक पारी को लेकर खूब चर्चा की जा रही है, आगे उसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

Mitchell Marsh ने खेली धमाकेदार पारी

Mitchell Marsh

भारत एवं ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के मध्य खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच मिचेल मार्श के एक बेहतरीन पारी को लेकर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। दरअसल यह पारी टेस्ट प्रारूप में नहीं, बल्कि वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में खेली थी। पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप 2023 के पहले चरण में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में बल्लेबाजी के दौरान 132 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 9 छक्के की मदद से 177 रनों की कमाल की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत

Mitchell Marsh

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) द्वारा विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 177 रनों को नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मुकाबलें में आसानी से 6 विकेट से जीत दर्ज कर लिया। इस मैच में बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाएं थे, जवाब में मिचेल मार्श की तूफ़ानी पारी और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 44.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: इतनी जोर से कर…. फीमेल फैन ने जबरदस्ती किया अमिताभ बच्चन को किस, घबराहट से सूखा बिग बी का गला

BGT में भी कर सकते है कमाल

Mitchell Marsh

मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे। धाकड़ खिलाड़ी को लेकर अब कहा जा रहा है की शृंखला के आगामी मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए दिक्कतें बढ़ा सकते है। आगे इसके बारें में हम आपको विस्तार से बात करने में वाले है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड होते ही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत! अब इस देश के लिए खेलने का किया ऐलान

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version