Mitchell Santner Took A Stunning Flying Catch Diving In The Air Video Viral On Social Media

NZ vs AFG: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम को तीसरा झटका लग चुका है। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर उनका एक दर्शनीय कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने लपका हैरतअंगेज कैच

Mitchell Santner
Mitchell Santner

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। न्यूजीलैंड की कोशिश इस मैच को जीतकर अंक तालिका में दो अंक बटोरने की होगी। वहीं अफगानिस्तान इंग्लैंड के बाद अब एक और उलटफेर की तलाश में होगी। न्यूजीलैंड द्वारा मिले 289 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की पारी लड़खड़ा गई है। उनकी टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी को लॉकी फर्ग्युसन ने मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के हाथों पवेलियन भेज दिया है। सैंटनर (Mitchell Santner) ने डाइव लगाकर एक हैरतअंगेज कैच लपका।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Nz Vs Afg
Nz Vs Afg

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आज यानि 17 अक्टूबर को आईसीसी विश्व कप 2023 के तहत न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) का आमना-सामना हुआ। सिक्का उछला और अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवन कॉनवे 30 रनों के कुल स्कोर पर चलते बने। हालांकि इसके बाद विल यंग ने 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान टॉम लाथम (68) और ग्लेन फिलिप्स (71) ने आखिर में ताबड़तोड़ रन बनाए। इन पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 288 रन बनाए।

 

वर्ल्ड कप के बीच सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे विराट, पहले ही मैच में कटाई टीम की नाक