Posted inक्रिकेट

 मिचेल सेंटनर ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका शानदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का, वायरल हुआ VIDEO 

Mitchell-Santner-Took-The-Best-Catch-In-Cricket-History-Watch-The-Video

Mitchell Santner: इन दिनों न्यूज़ीलैंड और यूएई के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबलें में जहां न्यूज़ीलैंड की टीम ने यूएई को हराया था वहीँ दूसरे मुकाबलें में यूएई ने न्यूज़ीलैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अब सीरीज 1-1 पर रुका है, ऐसे में सीरीज का अंतिम मुकाबला दोनों देशों के बीच निर्णायक मुकाबला होगा।

न्यूज़ीलैंड और यूएई के बीच खेले गए पहले मुकाबलें में न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर ने अनोखे अंदाज में कैच लेते हुए यूएई के बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आगे हम मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) के इस हैरतअंगेज कैच के बारें में बात करने वाले है। जिसका वीडियो शेयर करते हुए लोग क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच बता रहे है।

शानदार अंदाज में किया आउट

Mitchell Santner

न्यूज़ीलैंड और यूएई के बीच खेले गए पहले मुकाबलें मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने गेंदबाजी करते हुए यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान को एक गेंद डाली,जिसको यूएई के बल्लेबाज पूरी तरह से समझने में नाकामयाब रहे। मिचेल सेंटनर की फेंकी गई गेंद आसिफ खान के बल्ले के निचले भाग को लगकर लेग साइड को ओर जा रही थी,तभी मिचेल सेंटनर ने चीते की फुर्ती से लेग साइड की ओर उछल कर उस कैच को एक हाथ से लपक लिया। मिचेल सेंटनर का कैच क्रिकेट इतिहास के बेस्ट कैचों में से एक था। जिस दौरान मिचेल सेंटनर ने यूएई के इस बल्लेबाज को आउट किया उस समय आसिफ खान 9 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे थे। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े,,31 की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट जलन के मारे नहीं देते मौका

यूएई ने न्यूज़ीलैंड को हरा रचा इतिहास

पहले मुकाबलें में न्यूज़ीलैंड ने यूएई पर 19 रन से जीत दर्ज की थी,लेकिन दूसरे मुकाबलें को जितने में कामयाब नही हो सकी। दूसरे मुकाबलें में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवेरों में केवल 142 रन ही बना पाई। जिसे यूएई ने अपने 3 विकेट खोकर केवल 15.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट जगत में प्रमुख टीमों मे से एक है,जबकि यूएई की टीम के खेलने स्टार बहुत नीचे है। इसके बावजूद उसने नेवज़ेआलंद की टीम को हरा दिया यह वाकई में तारीफ के काबिल है।

यह भी पढ़े,, वर्ल्ड कप 2023 में लकड़ी के नहीं बल्कि डायमंड के बल्ले से खेलेंगे विराट कोहली!, कीमत जान फैंस के उड़ जाएंगे होश 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version