Posted inक्रिकेट

मिथुन चक्रवर्ती की बेटी खूबसूरती में एक्ट्रेस को भी देती है मात, बॉलीवुड से कर सकती है नामी अभिनेत्रियों की छुट्टी

मिथुन चक्रवर्ती की बेटी खूबसूरती में एक्ट्रेस को भी देती है मात, बॉलीवुड से कर सकती है नामी अभिनेत्रियों की छुट्टी

आज हम बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्तीकी ज़िन्दगी से जुड़े एक ऐसे सच के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे और इस सच के बारे में जानने के बाद आप मिथुन जी की और भी इज्जत करने लगेंगे।

कूड़े के ढेर से उठा मिथुन ने अपनाया

ये बात तब की है जब मिथुन काफी जवान थे और उनकी शादी हुई ही थी मिथुन चक्रवर्ती ने एक बंगला अखबार में एक बच्ची के कूड़े के ढेर में पड़े मिलने की खबर मिली थी बच्ची को रोता देख कर भी कोई उसे उठाने और अपनाने के लिए आगे नही आया पर मिथुन ने उस बच्ची को वहां से उठाया और अपने साथ अपने घर लाए उस बच्ची के माता पिता थे या नहीं इस बारे में उन्हें पता नहीं था।

काफी समय तक सोचने के बाद उन्होंने उसे बच्ची को गोद ले लिया और आज उस बच्ची का नाम दिशानी चक्रवर्ती है जोकि मिथुन की सबसे छोटी बेटी है, मिथुन और उनकी पत्नी योगिता ने उसे अपनी औलाद की तरह रखा और कभी भी अपने दूसरे बच्चो और उनमे भेदभाव नहीं किया था। इसके साथ ही मिथुन को अपनी बेटी दिशानी के सबसे करीब बताया जाता है।

बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं दिशानी

वैसे बात करें दिशानी के बारे में तो उनके तीन भाई हैं, दिशानी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई में ही पूरी की है, वहीं अपने कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने लॉस एंजेल्स जा कर की है, बता दें कि उन्होंने एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया है हो सकत है कि आने वाले समय में वो अपना बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएं।

Exit mobile version