ODI Matches: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस बीच बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास ने साल 2027 तक बचे सभी वनडे मैचों (ODI Matches) के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान के नाम फाइनल कर लिए है। तो आइए जानते है बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने आखिर किन दो खिलाड़ियों के हाथों टीम कमान सौंपने का मन बनाया है।
2027 तक बचे सभी ODI Matches के लिए चुने गए कप्तान, उपकप्तान
हाल ही में बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Matches) के लिए नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी थी। जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया था। हालांकि इस श्रृंखला में गिल की कप्तानी वाली टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाती थी। नतीजन भारत को यह सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी।
जिसके बाद गिल की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है। हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ये पहले ही साफ कर चुके है कि वह गिल और अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को लंबे समय तक मौका देंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ये दोनों खिलाड़ी साल 2027 तक बचे सभी वनडे मैचों के लिए भारत के कप्तान, उपकप्तान बने रह सकते है और उनका कार्यकाल लंबे समय तक जारी रह सकता है।
2027 विश्च कप तक की योजना
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आने वाले सालों में एक मजबूत संयोजन तैयार करना चाहती है, जो भविष्य में भारतीय टीम को एक नई दिशा दे सके। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे है, ऐसे में टीम इंडिया को ऐसे भरोसेमंद युवा लीडर की जरूरत है जो भविष्य में टीम को स्थिरता और आत्मविश्वास प्रदान कर सके।
ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर अब शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों पर टिंकी हुई है। जिनकी उम्र, फिटनेस, और बल्लेबाजी में निरंतरता उन्हें एक आदर्श उम्मीदवार बनाती है। इसी के साथ इन दोनों को बाकी सभी बचे वनडे मैचों (ODI Matches) के लिए कप्तान, उपकप्तान बनाया जा सकता है, ताकि 2027 विश्व कप में वह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार रहे।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…… इतिहास की सबसे शर्मनाक पारी! जिम्बाब्वे 35 रन पर ऑल आउट, RCB के 49 का रिकॉर्ड भी टूटा
