Posted inक्रिकेट

MIvsRR : ‘अभी सीजन की शुरुआत है, हम इससे सीख लेंगे’, हार से निराश होकर बोले Rohit Sharma

Rohit Sharma

आईपीएल 2022  का आज 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जहां राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs RR) को करारी मात देते हुए, मैच को 23 रन से अपने नाम कर लिया। इसी बीच राजस्थान से मिली करारी हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नजर आए, आइये बताते है Rohit Sharma ने मैच के बाद क्या कहा।

मैच के बाद कप्तान Rohit Sharma ने दिया ये बयान

मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उन्हें लगा था कि वो इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उन्होंने बटलर की तारीफ की जिन्होंने इस मैच में शतक जड़ा।

रोहित शर्मा ने कहा,

मैंने सोचा था कि 193 के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। राजस्थान की तरफ से बटलर ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमने उन्हें आउट करने के लिए हर संभव कोशिश की। एक पल के लिए ऐसा लगा था कि इस पिच पर 193 रनों के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है, खासकर जब हमें 7 ओवर में 70 रन चाहिए थे लेकिन ये चीजें हो सकती हैं और अभी इस सीज़न के शुरुआती दिन हैं और हम सीख सकते हैं।”

ईशान-तिलक की रही शानदार साझेदारी

इस मैच में ईशान किशन और तिलक वर्मा के बीच काफी अच्छी साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर टीम को 100 के पार ले जाने में बड़ा योगदान दिया। वहीं तिलक वर्मा ने इस मैच के जरिए आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है। ईशान किशन भी अपना अर्धशतक लगाकर आउट हो गए।

Exit mobile version