Posted inक्रिकेट

MLC 2023: टिम डेविड और बेबी एबी ने किया धमाका, तो रोहित की पलटन ने धोनी की सेना का 6 विकेटों से किया विध्वंस

Mlc 2023 Tim David Dewald Brevis Led Mi Win A Thriller Match Against Super Kings

MLC 2023: अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। टेक्कस सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेले गए इस मैच में एमआई की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। बता दें कि पहले खेलकर टेक्सस सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। जवाब में एमआई ने 19 ओवर में ही लक्ष्य का प्राप्त कर लिया। टिम डेविड (Tim David) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 33 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।

टेक्सस सुपर किंग्स ने पहले खेलकर बनाए थे 158 रन

Mlc 2023

टेक्कस सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क की टीमें कल मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में आमने-सामने थी। टॉस जीता था एमआई न्यूयॉर्क ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टेक्कस सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही और उनके 3 विकेट केवल 34 रनों पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन डेवन कॉनवे (38) ने बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत टेक्सस सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 158 रनों तक पहुंच सकी।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने दिखाई अपनी औकात, LIVE मैच में बाबर आजम के साथ की बेहूदा हरकत, वायरल हुआ VIDEO

टिम डेविड ने दिलाई एमआई की टीम को जीत

Mlc 2023

टेक्सस सुपर किंग्स द्वारा मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 2 विकेट केवल 44 रनों के कुल स्कोर पर गिर गए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 33 गेंदों पर 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनका अच्छा साथ निभाया टीम डेविड ने। टिम (Tim David) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 33 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दम पर एमआई न्यूयॉर्क टीम ने एक ओवर पहले ही 6 विकेटों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

 

VIDEO: टिम डेविड ने मचाया कोहराम, हारिस रऊफ की 5 गेंदों पर जड़े लगातार 5 छक्के, वीडियो वायरल

Exit mobile version