Anchor: स्पोर्ट्स की दुनिया में जितनी चर्चा खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन की होती है, उतनी ही चर्चा उन एंकर्स (Anchor) की भी होती है, जो अपनी खूबसूरती और स्टाइल से हर मैच को यादगार बना देती है। कई बार क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों और एंकर्स के बीच बनी बॉन्डिंग ने प्यार का रूप ले लिया है। इसी कड़ी में आइए जानते है उन 5 खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर्स के बारे में, जिन्होंने मशहूर क्रिकेटर्स से शादी की और उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
इन 5 स्पोर्ट्स Anchor ने क्रिकेटर्स से रचाई शादी
1. मयांति लैंगर – स्टुअर्ट बिन्नी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मयांति लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी का आता है। मयांति भारतीय खेल पत्रकारिता की सबसे चर्चित और ग्लैमरस एंकर (Anchor) है। उन्होंने अपने शानदार प्रेजेंटेशन और बेबाक सवालों से अपनी पहचान बनाई है। मयांति ने भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी से शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात एक स्पोर्ट्स शो के दौरान हुई थी। दोनों की जोड़ी क्रिकेट और एंकरिंग जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में एक गिनी जाती है।
यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही शुभमन गिल के माथे लगा कलंक, नाम किया विराट कोहली जैसा घटिया रिकॉर्ड
2. संजना गणेशन – जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टार स्पोर्ट्स की खूबसूरत एंकर (Anchor) संजना गणेशन और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की है। दोनों की जोड़ी आज हर क्रिकेट फैन के दिल में बस्ती हैं। आपको बता दें, संजना और बुमराह की मुलाकात एक टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। दोनों ने 2021 में गोवा में शादी की थी। संजना और बुमराह की केमिस्ट्री हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती है।
3. एरिन हॉलैंड – बेन कटिंग
इस लिस्ट में तीसरी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर (Anchor) और मॉडल एरिन हॉलैंड और बेन कटिंग की है। एरिन हॉलैंड ने अपने एंकरिंग करियर से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। एरिन न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में, बल्कि आईपीएल और पीएसएल जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भी बतौर एंकर नजर आ चुकी हैं।
उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग से एक क्रिकेट इवेंट के दौरान हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और साल 2021 में उन्होंने शादी कर ली। एरिन की ग्रेसफुल पर्सनालिटी और बेन का जेंटल नेचर इन दोनों की जोड़ी को फैंस “परफेक्ट कपल” कहकर पुकारते हैं।
4. रोशेल राव – कीथ सिकेरा
रोशेल राव आईपीएल की एंकर (Anchor) रह चुकी हैं और अपनी मीठी मुस्कान से सबका दिल जीत चुकी हैं। उन्होंने अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर कीथ सिकेरा से शादी की। दोनों की लव स्टोरी रियलिटी शो बिग बॉस से आगे बढ़ी और फिर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।
5. मंदिरा बेदी – राज कौशल
क्रिकेट कमेंट्री की दुनिया में महिलाओं के लिए रास्ता बनाने वाली मंदिरा बेदी आज भी याद की जाती हैं। उन्होंने 2003 विश्व कप में बतौर एंकर (Anchor) काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया। मंदिरा ने डायरेक्टर राज कौशल से शादी की थी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का व्यस्त वनडे शेड्यूल,ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद इन 6 टीमों से खेलेगी 18 मैच – जानिए पूरा शेड्यूल