राशिद खान ने आते ही दिखाया अपनी फिरकी का जादू
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने आईपीएल की शुरुआत शानदार तरीके से की है। इस मुकाबले में राशिद खान ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। राशिद खान जो पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए उन्होंने पहले ही ओवर में मोईन अली को पवेलियन की राह दिखा दी जो बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। पहला विकेट गिरने के बाद मोईन और ऋतुराज गायकवाड बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन आइए आपको बताते हैं मोईन अली को पवेलियन भेजने के तुरंत बाद कैसे राशिद ने चेन्नई के सबसे महंगे बल्लेबाज को भी सस्ते में पवेलियन लौटा दिया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: धोनी को जलेबी-फाफड़ा खाता देख बेन स्टोक्स के मुंह में आया पानी, तो खाने पर टूट पड़े विदेशी खिलाड़ी
मोईन अली के बाद राशिद खान ने बेन स्टोक्स को भी किया चलता
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना दूसरा विकेट गंवाने के बाद संभल कर खेलती नजर आ रही थी और धोनी ने चौथे नंबर पर अपने तुरुप का इक्का बेन स्टोक्स को भेजा जो चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक है लेकिन राशिद खान जो विश्व के नंबर एक गेंदबाज है उन्होंने पहले तो मोईन अली को चलता किया और उसके तुरंत बाद उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट करके चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। आंठवे ओवर तक चेन्नई की टीम 70 रनों पर 3 विकेट गवां चुकी है और जिस तरह से राशिद खान के गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे चेन्नई के बल्लेबाजों के पास राशिद की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं है।
यहां देखें वीडियो:
https://twitter.com/Ravikan24528368/status/1641812711230308352?s=20
ब्रेकिंग न्यूज़: ICC ने अचानक लिया बड़ा फैसला, भारत के पड़ोसी देश को वनडे विश्व कप 2023 से किया बाहर