Posted inक्रिकेट

IND vs SA: विराट और रोहित को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन उठाए सवाल, टाइमिंग को लेकर कही ये बात

विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

IND vs SA: भारतीय टीम को कुछ दिनों में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन इस सीरीज में कप्तानी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गौरतलब है की , बीसीसीआई ने इस सीरीज में विराट कोहली को एकदिवसीय टीम के कप्तान पद से हटा दिया और रोहित शर्मा को नया कप्तान घोषित किया है। इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे कि जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद से हर रोज विराट और रोहित से जुड़ी कोई न कोई खबरें सामने आ रही हैं. जिसपर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा बयान दिया है.

पूर्व कप्तान ने खड़े किए ये सवाल

दक्षिण अफ्रीका दौरे (IND vs SA) से पहले भारतीय खेमे के दो सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए। अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए सवाल पूछा है। उन्होंने दोनों सुपरस्टार खिलाड़ियों  के एक दूसरे के कप्तानी में ना खेलने की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किये। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीटर पर लिखा की ‘विराट कोहली ने जानकारी दी कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ब्रेक लेने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए। इससे दोनों के बीच टकरार की खबरों को और हवा मिलेगी।’

क्या विवाद सच है या है सिर्फ है अफवाह

विराट कोहली और रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका दौरे (IND vs SA) से पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट लगने और विराट कोहली के वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लेने से अफवाओं का बाजार गर्म है। इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने  न्यूज 9′ से बात करते हुए कहा की, ”विराट कोहली ने हमें यह बताया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। विराट जनवरी महीने में अपनी बेटी वामिका के बर्थडे पर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसलिए सोशल मीडिया की अफवाहों को ज्यादा न पढ़ें, क्योंकि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक है।

Exit mobile version