Posted inक्रिकेट

पूर्व भारतीय कप्तान ने खाएं BCCI के दिए हुए 3.85 करोड़ रुपए, टीम इंडिया के लिए खेल चुका है 400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच

पूर्व भारतीय कप्तान ने खाएं Bcci के दिए हुए 3.85 करोड़ रुपए, टीम इंडिया के लिए खेल चुका है 400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच

Mohammad Azharuddin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर केस दर्ज किया गया है. वर्ल्ड कप जैसे क्रिकेट के मेगा इवेंट में टीम इंडिया की की कमान संभाल चुके इस खिलाड़ी पर भ्रष्टाचार का ये दाग हैदराबाद क्रिकेट संघ से जुड़ा है. आपको बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान HCA यानी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत HCA के CEO सुनील कांत बोस के द्वारा की गयी है. हालाकिं इन सभी आरोपों को पूर्व कप्तान ने पूरी तरह से नकार दिया है.

Mohammad Azharuddin पर लगा पैसे खाने करने का आरोप

Mohammad Azharuddin

दरअसल यह पूर्व भारतीय कप्तान और कोई नहीं बल्कि मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) हैं. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के CEO ने उप्पल पुलिस थाने अजहरुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने से अजहरुद्दीन समेत कुछ दूसरे पूर्व अधिकारियों के खिलाफ HCA में रहते हुए अपने पद और धन के दुरुपयोग का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस शिकायत के आदर पर केस दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 465, 467, 471 और 120-बी के तहत आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है.

अजहरुद्दीन ने खुद को बताया खुद को निर्दोष

Mohammad Azharuddin

इस पुरे मामले पर भारत के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने अपने आप को निर्दोष बताया है और सभी आरपों को झूठा बताया है. अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि मेरा इस पूरे मसले से कोई लेना देना ही नहीं है. मैंने सभी मीडिया की रिपोर्ट्स देखी है. यह मेरी इमेज को ख़राब करने की कोशिश है.सही वक्त आने पर मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा और इस सभी चीजों का जवाब दूंगा। अजहर पर जो आरोप लगे है वो पैसों की लेन-देन, जरूरी उपकरणों की खरीद बिक्री और संपत्तियों के दुरुपयोग को लेकर है.

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के बाद अब हार्दिक के इशारे पर खत्म हुआ सरफराज खान का करियर, अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने 140 करोड़ भारतीयों का बनाया मजाक, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में की ऐसी हरकत, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Exit mobile version