Posted inक्रिकेट

“हमने तो नहीं कहा था बच्चे लाओ..”, एशिया कप 2023 में भारत को रौंदने के बाद कप्तान का बड़बोला बयान, टीम इंडिया कर दी फजीहत

Mohammad-Haris-Gave-Such-A-Statement-After-Defeating-India-A-In-The-Final-Of-Emerging-Asia-Cup-2023

एमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को खत्म हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान इस जीत के बाद अलग ही रौब में नजर आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 जुलाई 2023 को पाकिस्तान-ए और भारत ए के बीच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पड़ोसी मुल्क ने 352 रन बनाए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 224 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी. भारत के खिलाफ इस जीत के बाद अब पाकिस्तान टीम के कप्तान ने भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी प्रतिक्रिया दे डाली है. उन्होंने लाइव इंटरव्यू पर टीम इंडिया की बेइज्जती करते हुए क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.

एशिया कप में भारत को हराने पर गरजे कप्तान हारिस

दरअसल एमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में जब पाकिस्तान-ए ने टीम जीत हासिल की तो ऐसे कई बयान आए थे कि पाकिस्तान की ओर से कई सारे अनुभवी खिलाड़ी थे. अब इन्हीं प्रतिक्रियाओं पर कप्तान मोहम्मद हारिस ने चुप्पी तोड़ी है और भारत पर तंज कसा है. बता दें कि  फाइनल में टीम इंडिया को 128 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

इस मुकाबले में तैय्यब ताहिर ने शतक जड़ा था. जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं टीम में अनुभवी ओपनर सैम अय्यूब भी थे. इसके साथ ही गेंदबाजी क्रम में तीनों फॉर्मेट खेलने वाले वसीम जूनियर भी भारत के खिलाफ खेलने पहुंचे थे.

हमने नहीं कहा था बच्चे लाओ- कप्तान

एमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारत की ओर से घोषित की गई टीम में ऐसे किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया था. जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला हो. सभी युवा खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट के लिए भेजा गया था. जिनकी उम्र 23 से ज्यादा की नहीं थी. लेकिन पाकिस्तान पर सवाल उठने के बाद अब कप्तान मोहम्मद हारिस ने कहा,

“क्या हमने भारतीय बोर्ड से छोटे बच्चे भेजने के लिए कहा था? हमारे पास वो खिलाड़ी थे जिन्होंने मुश्किल से ही सीनियर टीम के लिए कुछ मैच खेले. लेकिन अगर आप उनकी टीम देखेंगे, तो ज्यादातर खिलाड़ी 200 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. वो कहे रहे हैं कि हमारी टीम में अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के खिलाड़ी थे. हमने कितने मैच इंटरनेशनल मैच खेले? सैम ने 5 खेले, मैंने 6 खेले. उन लोगों (भारतीय खिलाड़ी) ने 260 आईपीएल मैच खेले हैं.”

आईपीएल में इन खिलाड़ियों को था अनुभव

पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस के बयान पर नजर डालें तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) टीम इंडिया में आईपीएल खेल चुके जो खिलाड़ी शामिल थे. इसमें साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा और आरएस हैंगरगेकर का नाम शामिल था. हालांकि इन्हें अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, शमी और चहल हुए बाहर, अब कुछ ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Exit mobile version