Mohammad Kaif: एक तरफ भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) काफी शानदार गुजरा है। मगर दूसरी तरफ चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान अपने लचर प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उन्हें अपने पहले मैच में यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। फिर भारत के खिलाफ भी वे जीता हुआ मैच हार गए। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने पाकिस्तानी टीम के इस घटिया प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है उनकी अनेक गलतियां गिनाई हैं।
Mohammad Kaif ने की जमकर आलोचना
43 साल के मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तानी टीम को खूब आलोचना की। मगर उन्होंने पाकिस्तान की अफसलता का सबसे बड़ा जिम्मेदार कप्तान बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद आमिर को बताया है। कैफ ने कहा,
“यूएसए के खिलाफ पहले मैच में, मोहम्मद आमिर सुपर ओवर में वाइड फेंक रहे थे। ये बहुत ही खराब गेंदबाजी थी। आप वो मैच गेंदबाजी के कारण हारे। अगले मैच में भारत के खिलाफ 119 रन चेज नहीं कर सके। उन्होंने (पाकिस्तान ने) खराब बल्लेबाजी की और कैच भी छोड़े। उन्होंने कनाडा को जरूर हराया, लेकिन वहां भी ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसके लिए उनकी तारीफ की जाए।”
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को लगा दोहरा झटका, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी लेंगे संन्यास!
बाबर और रिजवान को सुनाई खरी खोटी
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का कहना है कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवाद भारत के खिलाफ मैच को आसानी से जीता सकते थे, लेकिन वे दबाव को नहीं झेल सके। उन्होंने कहा,
”भारत के खिलाफ बाबर आजम सेट थे और मैच नहीं जिता सके। मोहम्मद रिजवान भी सही खेल रहे थे, लेकिन वे भी आउट हो गए। पाकिस्तान यह मैच बल्लेबाजी की वजह से हारा। दोनों बल्लेबाज सेट थे। मगर वे दबाव में बिखर जाते हैं। वे कैच छोड़ देते हैं और दबाव में बल्लेबाजी नहीं कर पाते।”
फैंस भी कर रहे हैं आलोचना
मोहम्मद कैफ का कहना है कि अब पाकिस्तानी फैंस भी अपने खिलाड़ियों के लिए दुआ नहीं कर रहे हैं। पूर्व खिलाड़ियों से लेकर आम जनता तक सभी उनकी आलोचना कर रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा,
“फैंस की दुआएं उनके साथ नहीं हैं। वहां (पाकिस्तान में) हंगामा मचा हुआ है। कौन उनका समर्थन कर रहा है? हर कोई उनके खिलाफ खड़ा है, चाहे आप उनके पूर्व खिलाड़ियों की बात करें। मैं सब देख रहा हूं, कोई भी उनका समर्थन नहीं कर रहा है, क्योंकि उन्होंने बहुत खराब खेला है।”
गौरतलब है कि पहले यूएसए और फिर भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम की उनके ही देश में जमकर आलोचना हो रही है। फैंस और पूर्व क्रिकेटर खुलेआम खिलाड़ियों को गालियां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए शुभमन गिल ने छोड़ा क्रिकेट! अब करेंगे ये काम, खोला अपना बिजनेस