Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जो अगर क्रिज पर टिक जाए तो फिर उनके आगे अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी नतमस्तक नजर आते हैं. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) उन्हीं में से एक खिलाड़ी है जिन्होंने कई मौके पर पाकिस्तान टीम के लिए ऐतिहासिक पारी खेली है और अपने दम पर अपनी टीम को मैच जिताया है.
हम यहां मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) द्वारा साल 2014 में खेली गई कैद ए आजम ट्रॉफी गोल्ड लीग की बात कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक लगाकर गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. अपनी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में इस खिलाड़ी ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, वह काबिले तारीफ रही जो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
Mohammad Rizwan ने अकेले ठोकर 224 रन
साल 2014 में नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड की टीम के लिए जब मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे तो गजब के फॉर्म में नजर आए. उन्होंने कुल 399 गेंद का सामना करते हुए 224 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 28 चौके लगाए जिन्होंने 56.14 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धज्जिया उड़ा दी. मोहम्मद रिजवान की यह पारी इसलिए भी काफी ज्यादा चर्चे में रही क्योंकि उनकी टीम की तरफ से जो टॉप तीन बल्लेबाज थे,
मोहम्मद रिजवान ने दिलाई जीत
वह बड़े ही सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद टीम की सारी जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान के ऊपर आई और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अपना फर्ज निभाया और टीम के लिए एक ऐसा स्कोर बनाया जो जीतने के लिए काफी था. मोहम्मद रिजवान के बाद खुर्रम शहजाद ने भी 120 रन की महत्वपूर्ण भारी खेल कर उनके द्वारा दिए गए मोमेंटम का भरपूर इस्तेमाल किया और टीम के लिए एक बेहतरीन स्कोर बनाया.
अपनी पारी से मैदान पर मचाया तहलका
इस मुकाबले की अगर बात करें तो मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने पहले इनिंग में 242 और दूसरे इनिंग में 508 रन बनाएं. इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान की टीम ने 543 और 28 रन बनाकर इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया लेकिन मोहम्मद रिजवान की टीम पहली इनिंग जीतने में सफल हुई.
रिजवान ने यहां 24 रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी में एक विकेट भी लिए, जिनके इस तूफानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वह अपनी टीम के लिए इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो शानदार फार्म में दिखे और उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
Read Also: इंग्लैंड सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा! गौतम गंभीर ने IPL 2025 में ढूंढ़ लिया रिप्लेसमेंट