Posted inक्रिकेट

VIDEO: लाइव मैच में मोहम्मद रिजवान बने ‘स्पाइडर मैन’, एक हाथ से लपका ऐसा कैच, देखकर हर किसी के उड़े होश

Mohammad-Rizwan-Took-A-Brilliant-Catch-Behind-The-Wicket-Video-Went-Viral-On-Social-Media

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पाकिस्तान यहां ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है. पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा खेल दिखाया. दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 318 रन पर ऑल आउट कर दिया. दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन किया. इस दौरान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने विकेट के पीछे एक बेहद शानदार कैच लिया, जिसके बाद इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Mohammad Rizwan ने लपका शानदार कैच

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. दूसरे मैच के दूसरे दिन शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) को 4 रन पर आउट कर दिया. शाहीन मैच की पहली पारी के 83 ओवर फेंकने आए थे. अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने एलेक्स कैरी को अपना शिकार बनाया. गेंद बल्लेबाज से टकराकर सीधे विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के दस्तानों में चली गई. रिजवान ने गेंद को एक हाथ से लपक लिया. अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रबाडा ने बनाया टीम इंडिया का कबाड़ा, रोहित-विराट जैसे सूरमाओं को अकेले निपटाया, तो केएल ने भारत की डूबती नैय्या को संभाला

क्या है मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 318 रनों पर रोक दिया. पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने फिलहाल चार विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. अब्दुल्ला शफीक 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली ने कटाई नाक, तो केएल राहुल की इस समझदारी के चलते बची भारत की लाज, पहले ही दिन बैकफुट पर टीम इंडिया

Exit mobile version