Mohammad Shami: आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद ने शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड करने पर सहमति जताई है। रिपोर्ट्स की माने तो एलएसजी इस सौदे के लिए हैदराबाद को 10 करोड़ चुकाएगी।
IPL 2026 में संजीव गोयनका की टीम से खेलेंगे Mohammad Shami
टीम इंडिया से इन दिनों बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आईपीएल 2026 में संजीव गोयनका की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड करने पर सहमति जताई है।
खबरों की माने तो इस डील के लिए एलएसजी हैदराबाद को 10 करोड़ रुपए देगी। दोनों फ्रेंचाइजी शमी को ट्रेड करने के लिए एग्री है, अब बस शमी के फैसले का इंतजार है। अगर शमी भी इस डील से सहमत होते है तो वह आगामी सीजन में लखनऊ की जर्सी में नजर आ सकते है। यह आईपीएल 2026 की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी गंभीर की वजह से खेल रहे हैं हर मैच
हैदराबाद ने 10 करोड़ में किया था शामिल
आपको बता दें, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 10 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर अपने साथ जोड़ा था। हालांकि इस सीजन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। भुवनेश्वर कुमार को रिलीज करने के बाद हैदराबाद की टीम ने शमी पर भरोसा जताया था।
आईपीएल 2025 में उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 6 ही विकेट लिए थे। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आगामी सीजन से पहले हैदराबाद की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। हालांकि अब उनकी ट्रेड की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।
टीम इंडिया से चल रहे बाहर
35 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखा गया था। इसके बाद से वह लगातार भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे है। शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे है, और उन्होंने बंगाल के लिए 5 पारियों में 15 विकेट ले लिए है।
🚨 SHAMI TO LUCKNOW 🚨
– Lucknow Super Giants has traded Shami from Sunrisers Hyderabad for IPL 2026. pic.twitter.com/nsGEGPql2S
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 14, 2025
यह भी पढ़ें: नवंबर में शादी करेंगे कुलदीप यादव, जानें कौन हैं उनकी दूल्हन वंशिका और क्या करती हैं?
