BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने हाल ही में महिला क्रिकेटरों को लेकर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मेंस क्रिकेट के लिए भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया जा सकता है, जहां बड़े बदलाव की उम्मीद है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद शमी बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा कई खिलाड़ियों की इसमें वापसी हो सकती है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से शमी बाहर, ईशान- अय्यर की वापसी!
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) के ऐलान से पहले ही कई प्रकार की अटकलें तेज हो गई हैं, कई लोगों का मानना है कि दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिटनेस कारणों से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो सकते है। वहीं, कई लोग श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को लेकर कयास लगा रहे है कि उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इस बार वापसी हो सकती है।
ईशान और अय्यर इन दिनों बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। अय्यर हाल ही में दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया था।
Shreyas Iyer and Kishan are expected to be included in the BCCI central contracts for the 2024-25 season. Shreyas Iyer is likely to be graded as Grade B. Mohd Shami may lose his BCCI central contract, while Rohit Sharma and Virat Kohli are expected to retain their A+ grades (HT) pic.twitter.com/6MGWgJJHMT
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) March 26, 2025
यह भी पढ़ें: 24 साल के युवा खिलाड़ी को मिला IPL में धमाल मचाने का इनाम, बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 स्क्वाड में मिली एंट्री
रोहित- विराट का डिमोशन
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, बीसीसीआई के इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ा झटका लग सकता है। अब तक कप्तान रोहित, विराट, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की A+ कैटेगरी में शामिल थे।
लेकिन अब रोहित, विराट और जडेजा T20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जिसके वजह से BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। सामने आ रही रिपोर्ट में यह बात भी निकलकर सामने आ है कि कुछ अधिकारी चाहते हैं कि ये तीनों खिलाड़ी उसी कैटेगरी में रहें, जबकि कुछ अन्य इसके विरोध में हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन KKR को लगा जोरदार झटका, टीम का सबसे खूंखार खिलाड़ी हुआ बाहर