IND Vs AUS: Mohammad Siraj और Steve Smith के बीच हुआ विवाद, एलबीडब्ल्यू आउट को लेकर हुई तकरार∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है और इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन मैच शुरू होते ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया की टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच तकरार देखने को मिली। तो आईए अब हम देखते हैं इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ।
दूसरे और तीसरे ओवर में मिल गया विकेट
भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और इस मैच में भारत के लिए शुरुआत काफी शानदार रही क्योंकि भारत को दूसरे ओवर में ही एक विकेट मिल गया और तीसरे ओवर में दूसरा विकेट भी मिल गया। शुरुआत में ही इन दो बड़े झटकों से ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी बैकफुट पर आ गई। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने ये सफलता दिलाई।
दूसरे और तीसरे ओवर में ही विकेट मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया की टीम के और विकेट लेने की चाहत जाग गई। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज थोड़े संभालते हुए दिखाई दिए। इसी बीच आठवें ओवर के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बीच तकरार देखने को मिली।
सिराज और स्मिथ के बीच हुई तकरार
दरअसल भारत की तरफ से आठवां ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक स्टीव स्मिथ के हाथों में थी। मोहम्मद सिराज ने यह दूसरी गेम गुडलैंड डाली। इस गेंद पर स्टीव स्मिथ डिफेंस करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद गेंद टप्पा खाकर इनस्विंग हो गई और उछलकर सीधे स्टीव स्मिथ के पैर पर जाकर लगी।
यह देखकर तुरंत मोहम्मद सिराज में अंपायर के पास जोरदार अपील कर डाली। मोहम्मद सिराज को लगा कि यह एलबीडब्ल्यू आउट है। लेकिन अंपायर ने ऐसा डिसीजन नहीं दिया। जिस पर स्टीव स्मिथ ने मोहम्मद सिराज की तरफ देखकर अलग ही रिएक्शन दिया। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच छोटी सी तकरार देखने को मिली।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो