Posted inक्रिकेट

मोहम्मद सिराज ने खोला शाही रेस्टोरेंट, क्रिकेट छोड़ अब ‘ईरान का खाना’ बेचकर कमाएंगे पैसा! सामने आया Video

Mohammad Siraj Opened Shahi Restaurant
Mohammad Siraj

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं और इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं। मगर लगता है कि अब उनका क्रिकेट से मन भर गया है और उन्होंने अपने करियर को नया मोड़ देने का फैसला कर लिया है।

वे अब वह एक नई भूमिका में अपना जादू दिखाने जा रहे हैं। सिराज (Mohammed Siraj) अब रेस्टोरेंट के कारोबार में उतर चुके हैं, जो खुल भी गया है। इसका नाम उन्होंने ‘जोहरफा’ रखा है।

मिलेगा ईरानी खाना

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के इस रेस्टोरेंट में आपको ईरानी और अरबी व्यंजनों से लेकर चीनी व्यंजनों का खास मिश्रण मिलेगा। आधिकारिक उद्घाटन से पहले सिराज ने अपने करीबी दोस्तों और लोगों के लिए एक छोटा प्री-लॉन्च डिनर भी आयोजित किया।

रेस्टोरेंट के लॉन्च के मौके पर सिराज ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘जोहरफा’ मेरे दिल के बेहद करीब है। हैदराबाद ने मुझे मेरी पहचान दी और यह रेस्टोरेंट मेरी तरफ से एक तोहफा है। मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं, साथ बैठें, स्वादिष्ट खाना खाएं और घर जैसा महसूस करें।’

यह भी पढ़ें : 26 साल की टीचर ने 16 साल के छात्र के साथ किया सेक्स, फिर अपने साथी कर्मी को भी…..

हैदराबाद में खुला रेस्टोरेंट

यह रेस्टोरेंट हैदराबाद के बंजारा हिल्स के रोड नंबर 3 पर स्थित है। इस रेस्टोरेंट का उद्देश्य हैदराबाद के लोगों को कुछ नया खिलाना है और इसीलिए यहां सभी को ईरानी, ​​मुगलई, चाइनीज और पारसी खाने का ऑप्शन मिलेगा। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी अपने नए रेस्टोरेंट के उद्घाटन से काफी खुश नजर आए।

इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, जिसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में सिर्फ दो विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में सिराज को एक भी विकेट नहीं मिला। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू हो रहा है और इस मैच में मोहम्मद सिराज से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें : भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version