World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए दो फाइनलिस्ट मिल गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल से पहले टीम इंडिया (Team India) जमकर मेहनत कर रही है. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फाइनल मैच में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. पिछले मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) थोड़े महंगे साबित हुए थे. ऐसे में उनकी जगह इस खिलाड़ी को फाइनल के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.
World Cup फाइनल में Rohit Sharma खेलेंगे बड़ा दांव
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक पूरे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अच्छी कप्तानी की है और उनकी कप्तानी की खूब तारीफ भी हो रही है. लेकिन फाइनल में रोहित बड़ा दांव खेलने वाले हैं. न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) थोड़े महंगे साबित हुए. ऐसे में उनकी जगह स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया जा सकता है. अगर पिच पर थोड़ा भी घुमाव हुआ तो अश्विन का टीम में शामिल होना तय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन के आंकड़े बहुत अच्छे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर नजर डालें तो उनके पास दो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसलिए वे उनके सामने कारगर साबित हो सकते हैं.
20 साल बाद फाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया
करीब 20 साल बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में आमने-सामने होंगी. आखिरी बार दोनों की भिड़ंत वर्ल्ड कप 2003 में हुई थी. इस फाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. ऐसे में भारत के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है. इस वर्ल्ड कप में पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बहुत अच्छी वापसी की और फाइनल में पहुंची। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक दिलचस्प फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है.