Posted inक्रिकेट

‘जब आप लंबे समय बाद ..’ प्लेइंग XI में ना खिलाए जाने पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, ऐसा बयान देकर जीता 140 करोड़ भारतवासियों का दिल 

Mohammed Shami Broke His Silence On Not Being Included In The Playing Xi

Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप 2019 सेमाइफाइनल का बदला ले लिया है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 की अपनी विजय रथ को जारी रखा है. इस मैच के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कमबैक के साथ धूम मचा दी। उन्होंने पांच विकेट लिए. शमी के लिए यह वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला था और उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में यह साफ़ कर दिया की उन्हें टीम से ज्यादा दिनों तक बाहर नहीं बैठाया जा सकता है. इस मैच के बाद शमी ने बड़ा बयान दिया है.

Mohammed Shami ने तोड़ी अपनी चुप्पी

मोहम्मद शमी ने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 54 रन देकर 5 विकेट लिए और इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इस मौके पर शमी ने कहा,

“जब आप लंबे समय बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हैं तो आपको अपना आत्मविश्वास जल्दी हासिल करना होता है. क्योंकि आपको पहला मैच ही आत्मविश्वास दिलाता है”.

लंबे समय तक प्लेइंग एलेवेन से बाहर रहने पर शमी ने कहा.

“यह इतना भी मुश्किल काम नहीं है. लेकिब जब आपके साथी खिलाड़ी अच्छा कर रहे हो तो आपको सपोर्ट करना होगा। अगर यह फैसला टीम के हित में हो तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. विकेट लेना हमारे लिए बहुत जरूरी था क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में हम दो टॉप की टीम हैं.” 

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 रन पर दो विकेट गवां दिए. बाद में डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को 273 रनों तक पंहुचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया के एक समय 128 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे.

लेकिन विराट कोहली ने एक तरफ से पारी को अच्छे से संभाला और टीम इंडिया के जीत की उम्मीद जगाए रखी. कोहली ने 104 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। टीम इंडिया को अंत में छक्का लगाकर जीत दिलाने के चक्कर में वह आउट हो गए. बाद में रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर भारत को 48 ओवर जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: ‘आधा काम पूरा…’, जीत के बाद सेमीफाइनल के करीब पहुंची टीम इंडिया, तो रोहित शर्मा ने ट्रॉफी कब्जा करने का बताया फार्मूला

यह भी पढ़ें: कोलकाता में दुर्गा मंदिर में पूजा करती नजर आई मैथ्यू हेडेन की बेटी, आरती करते हुए माता के लगाए चक्कर, वायरल हुआ VIDEO 

Exit mobile version