Posted inक्रिकेट

SRH से नाता तोड़कर शमी ने पकड़ी नई राह, IPL 2026 में इस टीम में आ सकते हैं नजर

Mohammed Shami Can Play For This Team In Ipl 2026
Mohammed Shami

IPL 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सफर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। 10 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदे जाने के बावजूद शमी पिछले सीजन में खास असर नहीं छोड़ पाए। इसी बीच अब खबरें हैं कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) में शमी एक नई फ्रेंचाइजी का हाथ थाम सकते हैं। आइये आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं और बताते हैं कि शमी किस टीम में शामिल हो सकते हैं।

SRH में फ्लॉप रहा शमी का सीजन

Mohammad Shami

IPL 2025 में शमी ने SRH के लिए 9 मैच खेले और केवल 6 विकेट अपने नाम कर पाए। उनकी गेंदबाजी में पुरानी धार नजर नहीं आई। स्पीड में गिरावट और लाइन-लेंथ पर नियंत्रण की कमी के चलते वह सबसे कम प्रभावी गेंदबाजों में शामिल रहे। यही वजह रही कि उन्हें न सिर्फ इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा बल्कि एशिया कप 2025 की टीम में भी जगह नहीं मिली।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

शमी ने दिए संकेत

हाल ही में एक इंटरव्यू में शमी ने संकेत दिए कि वह भविष्य (IPL 2026) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते दिख सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं उस टीम के लिए खेलने को तैयार हूं जो नीलामी में मेरे लिए पैडल उठाए। खिलाड़ी के हाथ में कुछ नहीं होता। आईपीएल क्रिकेट का त्योहार है और यह लोगों के लिए मनोरंजन है। जो टीम आपको बुलाए, आप उसके साथ चले जाते हैं।”

शमी के इस बयान को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह SRH से दूरी बनाकर अब LSG की ओर रुख कर सकते हैं।

LSG को चाहिए शमी जैसा तेज गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 में चोटिल खिलाड़ियों से जूझती रही। मयंक यादव सिर्फ एक मैच खेल पाए, मोहसिन खान पूरे सीजन से बाहर रहे और शमार जोसेफ को बेंच पर बैठना पड़ा। सिर्फ आवेश खान ने नियमित रूप से गेंदबाजी की। ऐसे में टीम का बॉलिंग अटैक बेहद कमजोर नजर आया।

अब जबकि SRH के साथ उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है, यह माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) में शमी LSG की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले इस पेसर को लखनऊ की टीम अपनाने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाएगी।

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर भी जबरन नहीं दिलवा सकेंगे मोहम्मद शमी से संन्यास, बताया कब तक खेलेंगे क्रिकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version