Mohammed Shami Can Replace This Player In Team India Against Bangladesh

Team India: शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह टीम इंडिया (Team India) की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है और वो इसके साथ ही वर्ल्ड कप की अंक तालिका में सबसे ऊपर आ गए हैं।

रोहित एंड कंपनी ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को धुल चटाई। अब उन्हें अपना अगला मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट बड़ा फैसला लेते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।

मोहम्मद शमी को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में अपना जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में संभावना है कि बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले आगामी मुकाबले में शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

साथ ही शमी ने वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की घरेलू वनडे सीरीज में जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने दो मैचों में 7 विकेट चटकाकर अपनी योग्यता साबित की। ऐसे में कप्तान रोहित शमी की अच्छी फॉर्म का इस्तेमाल कर भारत (Team India) को कुछ और मुकाबलों में जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें फॉलोवर्स बढ़ाने थे..’ विराट से झगड़ा सुलझाने के बाद नवीन उल हक ने फिर से की ऐसी हरकत, जानकर हर फैन का खौल उठेगा खून 

इस खिलाड़ी को किया जाएगा रिप्लेस

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के भले ही वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती तीन मुकाबले जीत लिए हों, लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं, जो अभी तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर, जिन्हे बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

दरअसल, शार्दुल को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया। मगर अफगानिस्तान के खिलाफ वे सिर्फ एक विकेट ले पाए और पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। ऐसे में उनकी जगह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना टीम (Team India) के लिए अधिक फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को‌ उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट