Posted inक्रिकेट

‘कुछ तो शर्म करो यार..’ चीटिंग के आरोपों का मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी मीडिया को दिया मुंहतोड़ जवाब

Mohammed Shami Gave A Befitting Reply To Pakistani Media On The Allegations Of Cheating
Mohammed Shami gave a befitting reply to Pakistani media on the allegations of cheating

Mohammed Shami: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में खेले अब तक सभी 8 मुकाबलों को जीता है। रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सभी को एक – एक करके पटखनी दी।

टीम इंडिया के इस अच्छे प्रदर्शन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का बड़ा योगदान रहा है। हालांकि, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भारत का यह अच्छा प्रदर्शन हजम नहीं हो रहा है और पाकिस्तानी मीडिया टीम इंडिया पर चीटिंग के आरोप लगा रही है। अब दिग्गज तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इन सभी आरोपों का पाकिस्तानी मीडिया को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया को मोहम्मद शमी ने दिया करार जवाब

Mohammed Shami

दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हर टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं, क्योंकि भारत को एक अलग तरह की गेंद दी जाती है, जो गेंदबाजों को मदद करती है। यह खबर जैसी ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तक पहुंची, उन्होंने इसका करार जवाब दिया है।

शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा, “शर्म करो यार और गेम पर फोकस करो, न कि फालूत बकवास पर। कभी तो दूसरों की सफलता को एंजॉय किया करो। छी यार, यह आईसीसी वर्ल्ड कप है आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं और फिर आप भी तो प्लेयर रहे हैं।”

शमी 9Mohammed Shami) ने आगे लिखा, “वसीम भाई ने समझाया है। एक्सप्लेन किया था, फिर भी आपको अपने प्लेयर अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं है। अपनी तारीफ करने में लगे हैं जनाब। आप तो जस्ट लाइक ए वाउ हो।”

Mohammad Shami

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाए थे बॉल बदलने के आरोप

Hasan Raza

भारतीय खिलाड़ियों पर गेंद बदलने के आरोप पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा ने लगाए थे। उनका कहना था कि भारतीय गेंदबाजों जिस गेंद से गेंदबाजी करते हैं, उसकी आईसीसी को जांच करवानी चाहिए। उन्होंने एक टीवी शो के दौरान कहा,

“जब भी भारत के हाथ में गेंद जाती है, तो ऐसा लगता है कि विकेट गेंदबाजी के अनुकूल हो गया है। मुझे लगता है शायद बीच मैच में बॉल भी चेंज हो जाता है, जिस तरह की बॉल आईसीसी दे रहा है या थर्ड अंपायर या फिर बीसीसीआई दे रहा है। बॉल का भी इंस्पेक्शन होना चाहिए।”

Exit mobile version