Mohammed Shami: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमों के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को एकतरफा अंदाज में 302 रनों से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम केवल 55 रन बनाकर ढेर हो गई। इसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों खासकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पांच विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपनी परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह दी शिकस्त

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और श्रीलंका के पक्ष में गिरा। कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया ने श्रीलंका को 358 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कहर बनकर टूटे। एक समय उनका स्कोर 14 रनों पर 6 विकेट गिर गए। अंत में उनकी पूरी टीम ओवर में 55 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 5 विकेट चटकाए।
“हमारी गेंदबाजी अच्छी स्थिति में है”

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। बता दें कि यह टूर्नामेंट में उनकी सातवीं जीत है। टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 302 रनों से श्रीलंकाई टीम को पराजित कर दिया। जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम अंक तालिका के शिखर पर पहुंच गई है। बता दें कि उन्होंने अपने सात में से सात मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उनके कुल 14 अंक हैं। इस मैच में शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद शमी (Mohammed Shami) ने कहा,
“हमारी गेंदबाजी अच्छी स्थिति में है और जिस तरह की लय (तेज गेंदबाजों की फॉर्म के बारे में बात करें) में हम हैं, हर कोई आनंद ले रहा है और हर कोई एक-दूसरे की सफलता से खुश है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एक इकाई के रूप में गेंदबाजी कर रहे हैं। परिणाम आपको देखने को मिल रहा है। मैं हमेशा अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने और अच्छी लय में रहने की कोशिश करता हूं। बड़े टूर्नामेंटों में एक बार लय चली जाए तो उसे वापस पाना बहुत मुश्किल होता है। मैं हमेशा अच्छे एरिया और लेंथ पर गेंद डालने पर ध्यान देता हूं।”
“बहुत खुश हूं (विश्व कप में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने पर) सफेद गेंद क्रिकेट में लय में रहना और अच्छे क्षेत्रों में गेंद करना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप नई गेंद से अच्छे क्षेत्रों पर प्रहार करते हैं तो आपको पिच से मदद मिलेगी और मेरे लिए लंबाई बहुत मायने रखती है। हमें भीड़ से जिस तरह का समर्थन मिलता है, मैं उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहता हूं। जब भी हम भारत से बाहर यात्रा करते हैं तो हमें बहुत समर्थन मिलता है। ड्रेसिंग रूम में भी अच्छा माहौल है।”