Posted inक्रिकेट

गेंदबाज से बल्लेबाज बने मोहम्मद शमी, चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में जड़ डाले ढेरों रन

Mohammed Shami Turned From A Bowler To A Batsman, Scored Lots Of Runs In Just 17 Balls

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। इन सब के बीच वह एक मैच में न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी जबरदस्त चमके है। आपको बता दें, शमी ने हाल ही में एक मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। आपको बता दें, शमी (Mohammed Shami)  ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों में ही रनों की झड़ी लगा दी है।

17 गेंदों में जड़े इतने रन

Mohammad Shami

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे है। जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में स्टार खिलाड़ी ने न सिर्फ अच्छी गेंदबाजी की बल्कि बल्ले से भी वह चमके। उन्होंने इस दौरान 17 गेंदों का सामना किया और 32* रन बनाए। इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 13 डॉट गेंदें फेंकी। 

Shami का शानदार प्रदर्शन

Mohammad Shami

इस मुकाबले में शमी (Mohammed Shami) ने शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने 188.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान शमी ने सिर्फ 17 गेंदों का सामना किया। इसके बाद उन्होंने 6.25 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और चंडीगढ़ के अर्सलान खान का विकेट चटकाया।

3 रन से जीता बंगाल

Mohammad Shami

बंगलूरू में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत बंगाल और चंडीगढ़ का आमना-सामना हुआ। इस दौरान बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी। इस तरह बंगाल ने यह मुकाबला तीन रन से जीत लिया। बंगाल के लिए सायान घोष ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

टीम में वापसी की राह देख रहे शमी

Mohammad Shami

उन्होंने अपने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए, जिसमें दो चौके शामिल थे। चोट से वापसी के बाद शमी (Mohammed Shami) ने एक रणजी और आठ टी20 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 64 ओवर की गेंदबाजी में 16 विकेट लिए है। भले ही यह चार ओवर का प्रारूप है लेकिन शमी भारतीय टीम में वापसी की राह पर दिखे। टेस्ट मैच में उन्हें एक दिन में तीन या चार स्पैल में कुल 20 ओवर तक गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर पूरे दिन रहना होगा।

हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा नहीं, ये दिग्गज खिलाड़ी होगा मुंबई इंडियंस का कप्तान, नीता अंबानी ने किया फैसला

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version