Mohammed Shami Wreaked Havoc Against England Destroyed The Wickets Of 2 Batsmen In Two Balls

Mohammed Shami: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम संकटों में घिरी हुई नजर आ रही है। उनकी टीम के चार विकेट गिर गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंग्लैंड पर ढाया कहर

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें विश्व कप 2023 में आमने-सामने है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम की हालत बेहद नाजुक है। उन्होंने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत की मुकाबले में वापसी करवाई। उन्होंने दो गेंदों पर दो सूरमाओं को क्लीन बोल्ड कर दिया। बता दें कि उन्होंने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर शमी (Mohammed Shami) ने जॉनी बेयरस्टो की गिल्लियां बिखेर दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे पसंदीदा..’ वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम ने रोहित-विराट को लेकर कही ये बड़ी बात, जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल

भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रनों का लक्ष्य

Team India
Team India

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके तीन विकेट केवल 40 रन पर गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 101 गेंदों का सामना करके 87 रनों की एक जूझारू पारी खेली। उनके अलावा आखिर के ओवरों में सूर्यकुमार यादव (49) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर एक ठीक-ठाक शुरुआत की। अंत में भारत ने 50 ओवर में 229 रन बनाए। इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 230 रन बनाने होंगे।

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! केएल राहुल कप्तान, चहल-सरफराज को डेब्यू का मौका