मोहम्मद शमी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 6ठा झटका लग चुका है। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इस बेहतरीन गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया एक अच्छे स्कोर की तरफ अग्रसर

मोहाली में आज यानि 22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें 3 वनडे मैचों की श्रंखला के पहले वनडे में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और टीम इंडिया के पक्ष में गिरा। कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में मिचेल मार्श 4 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद डेविड वॉर्नर (52) और आखिर में जॉश इंग्लिस (45) ने केवल टीम को संभाला बल्कि एक बड़े स्कोर का भी आधार रखा। मोहम्मद शमी भारत की तरफ से अब तक सबसे सफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – वर्ल्ड कप से पहले टीम में पसरा मातम, चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी
मोहम्मद शमी ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की साझेदारी

भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला वनडे खेलने उतरी है। रोहित शर्मा पहले दो मैचों के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए हैं। उनकी जगह केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान है। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कंगारू टीम खराब शुरुआत के बाद भी एक ठीक-ठाक स्कोर तक जाती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खतरनाक होते मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेज दिया है। स्टोइनिस 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 248 रन हो गया है।
यहां देखें वीडियो:
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) September 22, 2023