Mohammed Shami: दलीप ट्रॉफी 2025-26 का आगाज़ 28 अगस्त से हो चुका है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल नॉर्थ ज़ोन और ईस्ट ज़ोन के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि ईस्ट ज़ोन की ओर से भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। क्रिकेट फैंस को उनसे पुराने अंदाज़ की उम्मीद थी, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की।
23 ओवर में लुटाए 100 रन
शमी (Mohammed Shami) ने इस मैच में 23 ओवर गेंदबाजी की और 100 रन खर्च कर डाले। उन्हें केवल एक विकेट मिला, साहिल लोटरा का। यह आंकड़ा बताता है कि बल्लेबाज़ों ने उन्हें पूरी तरह निशाने पर लिया। शुरुआती स्पेल में शमी थोड़े लय में नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे ओवर बढ़े, बल्लेबाजों ने उन पर दबाव बनाते हुए लगातार रन बटोरे। यह वही शमी हैं जिन्हें टीम इंडिया का ‘गेंदबाज़ी का धुरंधर’ कहा जाता है, लेकिन इस वापसी में उनका जलवा फीका पड़ गया।
यह भी पढ़ें: धोनी का मास्टरस्ट्रोक, अश्विन OUT, तो इस 36 वर्षीय खिलाड़ी को दिलाएंगे CSK में एंट्री
नॉर्थ जोन की विस्फोटक बल्लेबाजी
नॉर्थ ज़ोन के बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 405 रन ठोक दिए। आयुष बदोनी ने महज 60 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 63 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। बल्लेबाजों की इस आक्रामकता के सामने शमी (Mohammed Shami) के अनुभव का कोई असर नहीं दिखा।
दूसरी ओर, ईस्ट ज़ोन की तरफ से झारखंड के युवा स्पिनर मनीषी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 111 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और टीम को मैच में बनाए रखा। शमी जहां संघर्ष करते नजर आए, वहीं यह युवा गेंदबाज़ पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजों पर हावी होता दिखा।
गेंदबाजी और फिटनेस पर उठ रहे सवाल
शमी (Mohammed Shami) का यह प्रदर्शन उनके करियर की राह पर नए सवाल खड़े करता है। टीम इंडिया में वापसी की राह पहले ही कठिन थी और अब इस फ्लॉप शो के बाद चयनकर्ताओं के सामने वह और भी कठिन होती नजर आ रही है। गेंदबाज़ी में उनकी धार और फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, यह उनका पहला मैच है और संभव है कि आगे के मुकाबलों में वह अपनी लय वापस पा लें, लेकिन यह आंकड़े साफ कहते हैं कि उनकी राह आसान नहीं रहने वाली।
यह भी पढ़ें: रोल्स-रॉयस हो या भारी-भरकम क्रेन… ‘ड्राइवर अम्मा’ के लिए हैं खिलौने, दुबई में छाई 74 साल की भारतीय महिला