VIDEO: ऑस्ट्रेलिया पर पहले ही ओवर में कहर बनकर बरसे Mohammed Siraj, ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर झटका विकेट, वायरल हुआ वीडियो ∼
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीता है भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उनके फैसले को सही ठहराया भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। जैसे ही सिराज ने ट्रेविस हेड का विकेट लिया,विराट कोहली सहित तमाम साथी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और जश्न मनाने लगे।
मोहम्मद सिराज के नाम पहली सफलता
The No.1 Ranked ODI bowler – Mohammad Siraj. What a rise for Siraj! pic.twitter.com/qejZoXEvaH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में आज आमने सामने हैं। टॉस जीता हार्दिक पांड्या ने और पहले बल्लेबाजी के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए कंगारुओं की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर ट्रेविस हेड महज पांच के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बता दिया कि आखिर क्यो हैं वो दुनिया के नंबर वन बॉलर।
ट्रेविस हेड मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद को खेलने के प्रयास में प्ले डाउन हो गए। गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटों में जा लगी। जैसे ही वह आउट हुए,टीम इंडिया के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें: ‘ये चैंपियन है फिर से…’ ऋषभ पंत से मिलने उनके घर पहुंचे युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश
दोनों टीमों की साख दांव पर

टीम इंडिया की तरफ से उनके रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान है। वहीं पैट कमिंस की जगह ऑस्ट्रलिया के लिए स्टीव स्मिथ टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस अहममुकाबले में टॉस भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या के पक्ष में रहा और उन्होंने पहले बॉलिंग करना सही समझा।
उनका यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड को केवल पांच रनों के स्कोर पर चलते बने। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस साल भारत में होने वाले विश्व कप को लेकर यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों ही टीमें इसमें पूरी जान झोंकने वाली हैं।