Mohammed Siraj: टीम इंडिया (Team India) के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) शानदार गुजर रहा है। उन्होंने लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबलों में जीत हासिल की और अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अब 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में रोहित एंड कंपनी का सामना न्यूजीलैंड से होना है।
हालांकि, कीवी टीम के खिलाफ भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतरना चाहेंगे, लेकिन इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने मुश्किल नजर आ रहा है।
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए Mohammed Siraj

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। कुलदीप यादव की एक गेंद पर ऑरेंज जर्सी वाली टीम के बल्लेबाज मैक्स ओ’डॉड ने हवाई फायर करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीमा रेखा को पार नहीं कर सकी और बॉउंड्री के पास तैनात सिराज की तरफ बढ़ने लगी।
सिराज इस कैच को जज करने में चूक गए और गेंद सीधे उनके गले पर जाकर लगी, जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखाई दिए। उन्होंने कुछ देर सीमा रेखा के बाहर पर बैठकर इलाज करवाने की कोशिश, लेकिन इसके बाद उन्हें मैच से ही बाहर होना पड़ा। ऐसे में माना जा रहा है कि सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
Mohammed Siraj की जगह लेगा यह धाकड़ खिलाड़ी

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को खिलाया जा सकता है। यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और टीम मैनजमेंट शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज का ऑप्शन भी टीम में सुनिश्चित करना चाहेंगे।
आपको बता दें कि 32 साल के शार्दुल ठाकुर ने अब तक टीम इंडिया के लिए 47 एकदिसवीय मुकाबले खेले हैं, जिनमे उन्होंने 6.23 कि इकॉनमी और 30.98 की औसत से 65 विकेट झटके हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें बल्ले से ज्यादा कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला, लेकिन वे कई बार अपनी क्षमता दिया चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर