Posted inक्रिकेट

सिराज ने दिखाया बड़ा दिल, लड़ाई के बाद भी खुद सॉल्ट-वॉर्नर को गले लगाकर मांगी माफी, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO 

Video : Mohammed Siraj ने दिखाया बड़ा दिल, लड़ाई के बाद भी खुद सॉल्ट-वॉर्नर को गले लगाकर मांगी माफी
VIDEO : Mohammed Siraj ने दिखाया बड़ा दिल, लड़ाई के बाद भी खुद सॉल्ट-वॉर्नर को गले लगाकर मांगी माफी
Mohammed Siraj : आरसीबी का मुकाबला जब कभी भी होता है तब उसमें कई ऐसे रोमांचक पल देखने को मिलते हैं जो बेहद सुर्खियों में रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला। इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज दिल्ली के सलामी बल्लेबाज से भिड़ते नजर आ रहे थे। सिर्फ यही नहीं उसके बाद डेविड वार्नर जब बीच-बचाव करने आए थे तब उस दौरान भी सिराज (Mohammad siraj)और वॉर्नर के बीच में काफी तीखी बहस हुई थी जिसके बाद अंपायर को बीच-बचाव में आना पड़ा था। इस मुकाबले की समाप्ति के बाद लेकिन तीनों ही खिलाड़ियों का एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है।

मोहम्मद सिराज और सॉल्ट के बीच हुई थी बहस

आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों लगातार शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस खिलाड़ी की धारदार गेंदबाजी का किसी भी बल्लेबाज के पास जवाब नहीं है। लेकिन दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में जब सिराज(Mohammad siraj) को विकेट नहीं मिल रहा था तब वह थोड़े से परेशान नजर आ रहे थे। इसी वजह से इस मुकाबले में कई मौके पर उनके और दिल्ली के बल्लेबाजों के बीच तीखी बहस होती हुई देखी गई। लेकिन इस मुकाबले के बाद का जो वीडियो सामने आया है उसमें सिराज का व्यवहार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है जो उन्होंने वॉर्नर और सॉल्ट के साथ किया है।

ये भी पढ़े: “इसे कहते हैं संस्कार” विराट कोहली ने मैच से पहले छुए अपने गुरु के पांव, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार 

मोहम्मद सिराज ने लगाया वॉर्नर और सॉल्ट को गले

आरसीबी और डीसी के बीच हुए मुकाबले में डीसी की टीम ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। मैदान में क्रिकेट के अलावा भी इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मुकाबला होता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन मुकाबले की समाप्ति के बाद सभी साथी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बहुत बेहतरीन व्यवहार करते नजर आए। इसका नजारा मुकाबले के बाद देखने को मिला जब मोहम्मद सिराज सॉल्ट और डेविड वॉर्नर के गले लगते नजर आए। जिस किसी ने भी मोहम्मद सिराज का यह खूबसूरत व्यवहार दिखा है तो सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं क्योंकि क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है और सिराज ने मुकाबले के बाद इस व्यवहार से यह साबित भी कर दिया है।

सिराज ने मुकाबले के बाद लगाया सॉल्ट और वॉर्नर को गले देखे वीडियो

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1654930076612579329?t=rJlngbrdp0EIcxsvx5b2hQ&s=19

‘मैंने नहीं पूरी टीम ने..’ 0 पर आउट होने के बाद हिटमैन ने नहीं मानी अपनी गलती, पूरी टीम को ठहराया हार का जिम्मेदार

Exit mobile version