Posted inक्रिकेट

“वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे..” मैच के बाद भावुक हुए मोहसिन खान, इस खास शख्स को दिया जीत का श्रेय 

&Quot;वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे..&Quot; मैच के बाद भावुक हुए Mohsin Khan, इस खास शख्स को दिया जीत का श्रेय 
"वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे.." मैच के बाद भावुक हुए mohsin khan, इस खास शख्स को दिया जीत का श्रेय 

Mohsin Khan : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में कल बुधवार के दिन लखनऊ सुपर जिएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया जिसमें लखनऊ सुपर जिएंट्स ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जिएंट्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया और इसे जीत के साथ लखनऊ सुपर जिएंट्स पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस के ऊपर चली गई । लखनऊ सुपर जिएंट्स के इस जीत में उनके हीरो तेज गेंदबाज मोहसिन खान रहे और उन्होंने इस इंसान को अपने इस प्रदर्शन के लिए धन्यवाद कहा है ।

मोहसिन खान चोट के कारण नही खेल पाए थे आधा सीजन

लखनऊ सुपर जिएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए कल के मुकाबले में मोहसिन खान के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया । आप सभी को बता दे मोहसिन खान पिछले साल लगी पैर में चोट के कारण इस सीजन के आधा सीजन हुआ खेल नहीं पाए थे । मोहसिन खान ने चोट से उभरने के बाद आईपीएल सीजन 16 में वापसी किया है और इस सीजन के अपने तीसरे ही मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया है । मोहसिन खान ने पिछले साल आईपीएल में प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपने ओर आकर्षित किया था ।

PBKS vs DC: धर्मशाला में बारिश बिगाड़ सकती है पंजाब का खेल, दिल्ली करेगी वार, जानिए पिच और मौसम का हाल

मोहसिन खान ने बचाए 11 रन

लखनऊ सुपर जिएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए कल के मुकाबले में लखनऊ सुपर जिएंट्स के टीम ने मुंबई इंडियंस को 178 रनो का लक्ष्य दिया था । जिसका पीछा करना उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को पारी के आखिरी ओवर में 11 रनो की जरूरत थी और 2 विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड और कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद भी लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने एक ऐसा ओवर डाला कि मुंबई इंडियंस की टीम केवल 5 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 5 रनो से जीत हासिल कर लिया । मोहसिन खान का आखिरी ओवर इस समय काफी ट्रेंड कर रहा है और लोग मोहसिन को भारत का भविष्य बता रहे है ।

इस इंसान को दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

लखनऊ सुपर जिएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल खेले गए मुकाबले में शानदार फाइनल ओवर डालने के बाद मोहसिन खान काफी ज्यादा चर्चा में आ गए ऑफ जब उन्हें इस प्रदर्शन का राज पूछा गया तो उन्होंने कुछ इस तरह से इस प्रश्न का जबाव दिया ,

”यह एक कठिन समय था क्योंकि मैं एक साल बाद खेल रहा था। मेरे पिता को कल आईसीयू से छुट्टी मिली है। वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे। मैंने उनके लिए यह किया। वह देख रहे होंगे। टीम और सपोर्ट स्टाफ, गौतम गंभीर सर, विजय दहिया सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस मैच में मौका दिया। मैंने अपने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।”

ये भी पढ़िये : VIDEO: मार्कस स्टोयनिस ने लगाया आसमान छू जाता 89 मीटर का छक्का, खुद रह गए हैरान

Exit mobile version