Mohsin Khan: आईपीएल 2023 अभी शुरू भी नहीं हुआ है मगर इससे पहले ही लगातार चोटिल होते खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजियों की टेंशन को ओर बढ़ा दिया है। कई टीमों के प्लेयर एक के बाद एक चोटिल होते जा रहे हैं। इस बीच अब खबर आई है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के एक शानदार तेज गेंदबाज भी चोटिल होने के कारण इस आईपीएल के कई मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। इस घातक गेंदबाज का नाम मोहसिन खान (Mohsin Khan) हैं। लेकिन, लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम और फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि टीम में उनकी कमी को पूरा करने के लिए एक भयंकर तेज गेंदबाज शामिल होने जा रहा है।
मोहसिन हुए चोटिल
आपको बताते चलें कि पिछले साल के टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी फैन को प्रभावित करने वाले युवा क्रिकेटर मोहसिन खान (Mohsin Khan) चोटिल हैं जिसके कारण उनके खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। क्रिकबज रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अभी तक इनके खेलने अथवा न खेलने पर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया है।
वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलते हुए भारतीय मूल के मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने पिछले सीजन में 9 मैच खेले तथा 14 विकेट अपने नाम कर लिए। लेकिन, इस बार वह चोट से अभी तक उबर ही रहे हैं। उनके आईपीएल 2023 में खेलने पर कुछ पोर्टल तो यह भी दावा कर रहे हैं वे इस आईपीएल के शुरुआती मैचों में बाहर भी रहने वाले हैं। हो सकता है बादमें वे टीम को जॉइन कर सकें।
इसे भी पढ़ें:- ऋषभ पंत होंगे दिल्ली कैपिटल का हिस्सा, बिना मैच खेले करेंगे ये काम, पॉन्टिंग ने किया खुलासा
मोहसिन नहीं तो कौन?
मोहसिन खान (Mohsin Khan) के चोटिल की खबरों ने लखनऊ के फैंस को निराश जरूर किया, मगर टीम में उनकी कमी पूरी करने के लिए भारतीय मूल का एक ओर बेहतरीन गेंदबाज टीम में शामिल होने वाला है। सुपर जायंट्स जो की पिछले साल अपने पहले आईपीएल सीज़न में तीसरे स्थान पर रहे थे, अभी भी वे आशावादी बने हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि मोहसिन आईपीएल के दूसरे भाग में गेंदबाजी शुरू करेंगे। जबकि फ्रेंचाइजी ने सौराष्ट्र और भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को पिछले साल दिसंबर में आईपीएल नीलामी में एक तैयार प्रतिस्थापन के रूप में चुना था। इस बार वे ही उनकी कमी को दूर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: हरमनप्रीत कौर के इस एक दांव ने UP को किया पस्त, 72 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर मुंबई ने फाइनल में की एंट्री