Team India: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन जीत के जश्न के बीच एक विवाद भी सामने आया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम को लौटाने के लिए एक शर्त रख दी है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला….
मोहसिन नकवी ने रखी शर्त
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी ट्रॉफी और मेडल लौटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने मांग की है कि एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाए और उसमें उन्हें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के सामने ट्रॉफी और मेडल के साथ सम्मानित किया जाए। इस शर्त ने विवाद को और बढ़ा दिया है, क्योंकि इसमें BCCI के लिए काफी प्रशासनिक और राजनीतिक दिक्कतें हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर धाकड़ खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर
भारत पहले ही कर चुका है इनकार
भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने पहले ही इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। यदि अब BCCI नकवी की शर्त मान भी लेता है, तो सोशल मीडिया और फैंस की प्रतिक्रिया शायद सकारात्मक न हो। विशेषज्ञों का मानना है कि यह शर्त खेल की भावना के खिलाफ है और इससे ट्रॉफी लौटाने की प्रक्रिया और जटिल हो सकती है।
सामने रखा गया प्लान बी
विवाद के दौरान मोहसिन नकवी के सामने प्लान बी रखा गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और ACC के अधिकारियों ने सुझाव दिया था कि ECB चेयरमैन खालिद अल जरूनी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल सौंप सकते हैं। लेकिन नकवी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
शर्त नहीं स्वीकार करेगी Team India
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पहले ही स्पष्ट किया था कि टीम इंडिया (Team India) किसी भी अनुचित या असंभव शर्त को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि टीम का फोकस खिलाड़ियों के सम्मान और खेल की गरिमा बनाए रखने पर होना चाहिए।
एशियाई क्रिकेट परिषद ने भी निर्देश दिए हैं कि ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द खिलाड़ियों तक पहुंचाए जाएँ। नकवी की शर्त ने इस प्रक्रिया को लंबा खींच दिया है और क्रिकेट की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: ना बल्ला चला, ना किस्मत! एशिया कप में फेल रहा ये खिलाड़ी, टी20 टीम से हो सकती है छुट्टी