Posted inक्रिकेट

पाकिस्तानी बहन ने नरेंद्र मोदी को शरहद पार से भेजा राखी, मांगी सलामती की दुआ

पाकिस्तानी बहन ने नरेंद्र मोदी को शरहद पार से भेजा राखी, मांगी सलामती की दुआ

भारत में रक्षा बंधन के अवसर पर पीएम मोदी को उनकी पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन सेख ने राखी भेजी है। और उनके लम्बी उम्र और स्वास्थ्य की कामना की है।

बता दें मोहसिन पिछले25 सालों से राखी बाध रही हैं। वहीं शेख ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यदि पीएम मोदी उन्हें बुलाते तो राखी बांधने दिल्ली जरूर जाती। और पीएम मोदी भारत को आगे ले जाने में काफी काम करते हैं, वो एक सुलझे और सरल व्यक्तित्व के हैं।

शेख ने बताया कि उनकी दो पाकिस्तानी बहनें हैं, जो पीएम मोदी को राखी बांधती हैं। वहीं शेख ने पिछली बार कहा कि

“मैं साल में एक बार अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती हूँ। और मुझे खुशी है कि मैं इस बार अपने भाई के लिये एक सरप्राइज गिफ्ट भी ले रखी हूँ, जो मेरे पति द्वारा बनाया गया पेंटिंग है। मैं यही कामना करती हूं कि पीएम हमेशा खुश और स्वास्थ्य रहें।”

वहीं सरकार द्वारा उठाये गए तीन तलाक पर शेख काफी खुश हैं। शेख ने कहा कि

“कुरान और इस्लाम मे ऐसा कुछ जिक्र नही है।”

Exit mobile version