Posted inक्रिकेट

लखनऊ का ये खिलाड़ी बन गया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कोच, आईपीएल के बाद जाएगा पाक में

लखनऊ का ये खिलाड़ी बन गया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कोच, आईपीएल के बाद जाएगा पाक में

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए नए कोचों की खोज पूरी हो चुकी है। पाकिस्तान टीम के पूर्व फील्डिंग कोच ग्रांट ब्रैडबर्न अब पाक टीम के मुख्य कोच होंगे। पीसीबी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में लखनऊ का हिस्सा बने मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) को गेंदबाजी और एंड्रयू पुटिक को बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त करने के लिए तैयार है। पाक बोर्ड पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को सलाहकार के रूप में लाने पर भी अब राजी हो गया है। वह वर्तमान समय में डर्बीशायर के मुख्य कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं।

मिकी आर्थर बने टीम के डायरेक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोचिंग ग्रुप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मिकी आर्थर (Mickey Arthur) दूर से ही टीम डायरेक्टर की भूमिका निभाने वाले हैं। आर्थर को कोचिंग पैनल बनाने का काम भी सौंप दिया गया था, जिसमें सभी बाहर के देशों के कर्मचारी शामिल थे। क्लिफ डीकन फिजियोथेरेपिस्ट तथा ड्रिकस साइमन स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग के तौर पर कार्य जारी रखेंगे।

बता दें कि 42 साल के पुट्टिक अगले महीने पाकिस्तानी टीम से जुड़ने जा रहे हैं। उन्होंने 2005 में साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट भी खेला था और तब से पुट्टिक ने बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में साउथ अफ्रीका में काम भी किया है। पुट्टिक ने हाल ही में टी20 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजी कोच के रूप में साउथ अफ्रीका की महिला टीम के साथ कार्य भी किया था।

मोर्ने मोर्केल लखनऊ के हैं कोच

आपको बताते चलें कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य कर रहे मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) आईपीएल के बाद औपचारिक रूप से पाकिस्तान की टीम में शामिल होंगे। वह पहले ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए 2022 टी-20 विश्व कप के दौरान नामीबिया टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ रहे हैं और फिलहाल में SA20 लीग में डरबन के सुपर जायंट्स के साथ गेंदबाजी कोच भी हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में टी20 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के साथ भी काम किया था। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने इतने सब बदलाव 2023 के विश्व कप को लेकर किया है।

 

इसे भी पढ़ें:-

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसी होगी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों पर होगी नज़र

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स पर बोझ बन जाएगा यह बल्लेबाज़, बीच सीजन टूर्नामेंट से हो सकता है पत्ता साफ

Exit mobile version