Posted inक्रिकेट

ये हैं वो 9 पॉवरफुल परिवार जो असल में पूरी दुनिया को कंट्रोल करती हैं

ये हैं वो 9 पॉवरफुल परिवार जो असल में पूरी दुनिया को कंट्रोल करती हैं

4. Morgan Clan Family

काई राजनितिक थोरीय्ज के मुताबिक मॉर्गन परिवार यूएस की राजनितिक और दुनिया के सभी बैंक को कंट्रोल करने की छमता रखता है. इस परिवार के पहले संदस्य John Pierpont Morgan ने यूएस में अपना विन्तीय साम्राज्य खड़ा किया. उन्होंने सिविल वॉर के दौरान हथियार भी बेचे और साल 1907 में उन्होंने बैंकिंग सिस्टम को गिरने से रोका था. आज न सिर्फ यूएस बल्कि यूरोप में भी इस परिवार का सिक्का बोलता है.

5. Oppenheimer Family

Oppenheimers परिवार दुनिया के सबसे ज्यादा गोल्ड रिज़र्व का मालिक है. इस परिवार के पहले सदस्य Ernest Oppenheimers साउथ अफ्रीका के किम्बरले चले गए थे. यहां वह शहर के मेयर बने और साथ ही एक डायमंड कंपनी को भी हेड करने लगे.

बहुत जल्द ही उन्होंने हीरो का व्यापार पर एकाधिकार जमा लिया और बन गए इस फिर्ल्ड के बादशाह. अब यह डायमंड एम्पायर अर्नेस्ट के पोते Nicky Oppenheimers संभालते हैं. यह परिवार न सिर्फ हीरो बल्कि सोने, लोहे, चांदी, प्लेटिनम आदि का भी व्यापार करता है.

Exit mobile version