Posted inक्रिकेट

E- माँ ने पूरी की अपने बच्चे की इच्छा , अनोखा खिलौंना पाकर खुश हुआ बच्चा

E- माँ ने पूरी की अपने बच्चे की इच्छा , अनोखा खिलौंना पाकर खुश हुआ बच्चा

बच्चों को बचपन से ही छोटे छोटे खिलौनें को देख के मन में पाने की इच्छा जग जाती है. और ऐसे में बच्चों को अगर वो खिलौंना या गिफ्ट मिल जाये तो मानो उनको ऐसी क्या चीज़ मिल गयी है, जिसके लिए उनके मन में पाने की ललक इतनी ज्यादा थी. ऐसे ही एक बच्चे का सपना था. हर माँ बाप का सपना होता है उनका बच्चा खुश रहें उसकी सारी इच्छा पूरी हो.

सोचता था जो आज मिला

 

बच्चा हमेशा से सोचता था कि उसके पास एक छोटा सा पप्पी हो जिसके साथ वो खेले मस्ती कर सकें, इस बच्चे की इच्छा को उसकी माँ ने पूरी की उसे एक पप्पी का बच्चा लेकर दिया. बोली लो बेटा तुम्हारे लिए ले आयी हूं. अब आज से ये तुम्हारा है. इस ख़ुशी में बच्चा पप्पी को पाकर इतना ज्यादा खुश हुआ और ख़ुशी से बहुत रोया इतना रोया आप खुद इस विडियो को देखें.

बच्चे की ख़ुशी उसके खिलौनों में

ये विडिओ ट्विटर यूजर @HopkinsBRFC बुधवार को शेयर उन्होंने कैप्शन में बताया कि वो हमेशा से एक पप्पी चाहता था जो माँ लेकर आ गयी तो उसका रिएक्शन ही कुछ ऐसा था विडिओ को आर्टिकल लिखे जाने तक ६.१ हजार व्यूज और ३८१ लाइक्स मिल चुके है.

 

 

Exit mobile version