Posted inक्रिकेट

ग्रामीणों की मौजूदगी में पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई 3 बच्‍चों की मां, देखते रह गए लोग

ग्रामीणों की मौजूदगी में पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई 3 बच्‍चों की मां, देखते रह गए लोग

रांची के गुमला जिले में स्थित कामदारा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से एक बेहद हैरान कर देने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है। गांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला 3 बच्चों की मां है, जो कि अपने ही गांव के एक प्रेमी के साथ पिछले 15 दिनों से छुप-छुप कर प्रेम प्रसंग में खोकर उसके साथ ही रह रही थी। महिला के पति और उसके बच्चों ने उसे प्रेमी के घर से खोज निकाला और बरामद करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है।

 

महिला ने दिया दो टूक जवाब

पुलिस के हवाले होने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ से पूछताछ की और उसे महिला को पति के साथ जाने के लिए कहा तो महिला ने दो टूक जवाब दिया। उसने कहा कि, “वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है, यदि उसके साथ कोई भी जोर जबरदस्ती की गई या फिर पति के साथ भेज दिया गया तो वह खुदकुशी भी कर लेगी” महिला के पति के साथ जाने से इंकार कर देने के बाद में पुलिस ने अंततः महिला को प्रेमी के हवाले ही कर दिया।

प्रेमी-प्रेमिका को लेकर हुई बैठक

महिला और उसके प्रेमी के एक साथ गांव पहुंचने के बाद गराई गांव में ग्रामीण सत्यनारायण साहू के नेतृत्व में तेली समाज की तरफ से एक बैठक करवाई गई। इस बैठक में प्रेमी प्रेमिका को भी बुलावा भेजा गया। दोनों को काफी समझाया भी गया लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई थी। उसने पति के साथ जाने से पहले इनकार कर दिया था।

 

 

महिला को भेज दिया प्रेमी के साथ

बैठक का फैसला होने के बाद महिला को ग्रामीणों ने सोच-समझकर प्रेमी के हवाले कर दिया। जहां पर बैठक के दौरान ही प्रेमी ने महिला की मांग भी भर दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महिला के प्रेमी की पत्नी 6 साल पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। उन दोनों के दो बच्चे भी हैं। महिला की मांग भरने के बाद बैठक द्वारा किए गए फैसले के मुताबिक, प्रेमी महिला को अपने साथ लेकर चला गया।

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Exit mobile version