Mourning During The South Africa-Pak Match Shadab Khan Fell Down After Suffering A Fatal Head Injury

Shadab Khan: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) की टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी पारी 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। हालांकि उनकी पारी की शुरुआत में ही एक अप्रिय घटना घट गई। दरअसल पाकिस्तान के लिए फील्डिंग कर रहे शादाब खान (Shadab Khan) थ्रो करने के दौरान जमीन पर गिर पड़े। इससे उनके सिर पर गहरी चोट लगी जिसके बाद मैदान में स्ट्रेचर बुलाना पड़ा।

शादाब खान (Shadab Khan) के सिर पर भयंकर चोट

Shadab Khan
Shadab Khan

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) का विश्व कप 2023 में भिड़ंत है। टॉस जीता था पाकिस्तान की टीम ने और उन्होंने पहले बैटिंग करना सही समझा। पहले खेलते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि वह 300 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रहेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और उनके प्रमुख बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते चले गए। जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी चल रही है। हालांकि उनकी पारी की शुरुआत में पहले ही ओवर के दौरान शादाब खान (Shadab Khan) बुरी तरह चोटिल हो गए। दरअसल वह एक थ्रो करने की कोशिश में जमीन पर गिरे जिसके चलते उनके सिर में काफी चोट आई। इसके बाद उनकी टीम के फिजियो मौदान पर आए और उनको प्राथमिक उपचार दिया। वहीं जब हालत गंभीर देखी तो मैदान पर स्ट्रेचर को बुलाया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: ‘उन्होंने सिर्फ अपने लिए खेला..’ गौतम गंभीर ने बाबर आजम के खिलाफ बोला हमला, कप्तानी लेकर दिया सनसनीखेज बया

पाकिस्तान ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

Pak Vs Sa
Pak Vs Sa

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और पाकिस्तान के पक्ष में गिरा। कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके दो विकेट केवल 38 रनों के स्कोर पर गिर गए। हालांकि इसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम को संभाला और एक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा साउद शकील ने 52 तो वहीं शादाब खान (Shadab Khan) ने भी 43 रन ठोके। इन पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 270 रन बनाए।

 

हार्दिक को रिप्लेस नहीं कर रहे शिवम दुबे, बल्कि इस घातक ऑलराउंडर पर रोहित-द्रविड़ ने भरी हामी